हरेला पर्वः स्प्रिंग हिल्स स्कूल के बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को वितरित की पौध, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

हरेला पर्व के उपलक्ष्य में देहरादून में स्प्रिंग हिल्स स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। मुख्य अतिथि एवं देहरादून महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. जसविंदर पाल सिंह गोगी ने बच्चों को प्रकृति के महत्व को समझाया। इससे पहले स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर आसपास के घरों में जाकर लोगों को पौध भी वितरित की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर स्कूल परिसर में भी पौधरोपण किया गया। इस मौके पर डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने विद्यालय में नव निर्मित टर्फ फुटबाल, क्रिकेट व वॉलीबॉल खेलने का इनडोर स्थान का फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि हरेला पर्व हमें प्रकृति के साथ जुड़ने और उसकी रक्षा करने का संदेश देता है। हमें अपने आसपास के पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। यह आयोजन स्कूली बच्चों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाना और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाने का यह एक अच्छा प्रयास है। हमें विश्वास है कि इस प्रकार के कार्यक्रमो से बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम और जागरूकता बढ़ेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर डॉ गोगी ने स्कूल के दसवीं बोर्ड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे मेधावी छात्रों को लॉयन्स ओलंपियाड फाउंडेशन की तरफ से मैडल पहनाए। कार्यक्रम में विशेष रूप से विद्यालय के डायरेक्टर भूपेन्द्र फरासी, क्षितिज फरासी, प्रिंसिपल डॉ. डीपी पुरोहित, उप प्रधानाचार्य पूर्णिमा सेमवाल, कोऑर्डिनेटर सोमी व शीतल चंदेल, सीसी हेड रितु बिष्ट, रूपांजली बहुगुणा, क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों में ललित भद्री, दून पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर देवेन्द्र बिष्ट, आदर्श सूद, अनिरुद्ध डोबरियाल, ललित थपलियाल, अनिल उनियाल व संजय उनियाल उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।