स्कूटी से दुकान जा रहे व्यवसायी की ट्रक की चपेट में आने से मौत
मिठाई की दुकान के व्यवसायी की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। वह स्कूटी से दुकान खोलने जा रहे थे और इस दौरान रास्ते में हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह नैनीताल रोड के पास अम्बिका विहार निवासी 62 वर्षीय दिनेश गुप्ता स्कूटी से अग्रसेन चौराहा स्थित अपनी मिठाई की दुकान की तरफ जा रहे थे। तिकोनिया चौराहे के पास पहुंचते ही काठगोदाम से हल्द्वानी की तरफ आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ ने ट्रक चालक बागेश्वर निवासी तरेंद्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। ट्रक हल्द्वानी कोतवाली भेज दिया गया। व्यवसायी की मौत से स्थानीय लोगों में दुख और आक्रोश की झलक देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि दिनेश गुप्ता अपने भाइयों के साथ दुकान का संचालन कर रहे थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।