गर्मियों में सिर धोने के अगले ही दिन चिपचिपे हो जाते हैं बाल, अपनाएं ये घरेलू तरीके, खिले खिले रहेंगे बाल
गर्मियों के मौसम की गर्म हवाएं, उसम और पसीना आपके बालों को भी प्रभावित करते हैं। जिन लोगों के बाल ऑयली होते हैं, उन्हें तो बहुत ज्यादा दिक्कत होने लगती है। ऑयली स्कैल्प में पसीना आने पर बाल जरूरत से ज्यादा चिपचिपे हो जाते हैं और इस चिपचिपाहट पर गंदगी भी चिपकने लगती है। ऐसे में बाल सख्त दिखने लगते हैं। ऑयली बालों की दिक्कत होने पर बाल ना खुले रखे जाते हैं और ना ही बांधते ही बनते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सिर धोने के अगले दिन ही चिपकने लगते हैं बाल
ऑयली स्कैप की प्रॉब्लम बहुत कॉमन है। बहुत लोगों की ये समस्या रहती है कि उनका स्कैल्प बहुत ऑयली रहता है और इस कारण बाल भी चिपचिपे हो जाते हैं। हालत ये हो जाती है कि सिर धोने के अगले दिन ही बाल चिपचिपे हो जाते हैं। मानसून में ऑयली स्कैल्प की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है। चिपचिपे बालों को अगर हर दूसरे दिन शैम्पू किया जाए तो हेयरफॉल होने लगता है। साथ ही बालों में ऑयलिंग और अन्य प्रॉडक्ट भी कुछ कमाल नहीं कर पाते हैं। ऐसे में सवाल ये खड़ा हो जाता है कि ऑयल स्कैल्प से कैसे छुटकारा पाया जाए। अगर आप भी ये प्रॉब्लम झेल रहे हैं तो परेशानी की बात नहीं है। आज हम आपको चिपचिपे बालों और स्कैल्प से छुटकारा पाने के लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टमाटर का हेयर मास्क
बाल चिपचिपे नजर आने लगें तो एक्सेस ऑयल को दूर करने के लिए हफ्ते में एकबार टमाटर का हेयर मास्क लगाया जा सकता है। इस हेयर मास्क से स्कैल्प का पीएच लेवल बैलेंस होता है। हेयर मास्क बनाने के लिए टमाटर के गूदे में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस तैयार मास्क को बालों पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद धो लें। बालों की चिपचिपाहट दूर हो जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एलोवेरा जैल
एलोवेरा जैल का इस्तेमाल भी बालों पर बेहद अच्छा साबित होता है। चिपचिपे बालों की दिक्कत दूर करने के लिए एलोवेरा का ताजा गूदा भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हेयर मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जैल में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे डालकर मास्क बनाएं और बालों पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुल्तानी मिट्टी
बालों पर मुल्तानी मिट्टी का हेयर मास्क दादी-नानी भी अपने समय में लगाया करती थीं। इस प्राकृतिक नुस्खे का बालों से हेयर कंट्रोल करने में कमाल का असर नजर आता है। इसे बालों पर लगाना भी बेहद आसान है। आपको करना बस इतना है कि मुल्तानी मिट्टी में आधा नींबू का रस और जरूरत के अनुसार पानी डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों पर लगाकर कुछ देर रखने के बाद सिर धो लें। आपको दिखेगा की बालों से एक्सेस ऑयल निकल गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्रीन टी
बालों की देखरेख में भी ग्रीन टी काम आती है। इसके इस्तेमाल के लिए एक कप ग्रीन टी बनाएं और इसे ठंडा होने के लिए रख दें। अब ग्रीन टी को बालों की जड़ों से सिरों तक अच्छी तरह लगा लें। इसे बालों पर 30 से 40 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें। हफ्ते में एक से 2 बार इसे लगाया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एपल साइडर विनेगर
सेब का सिरका कई तरह से फायदेमंद साबित होता है। इस एपल साइडर विनेगर से बालों की चिपचिपाहट भी दूर की जा सकती है। इसके लिए एक कप पानी में 2 चम्मच एपल साइडर विनेगरमिलाएं और बालों को इस पानी से धो लें। हफ्ते में 2 से 3 बार एपल साइडर विनेगर से बाल धो सकते हैं।
नोटः ये लेख केवल सामान्य जानकारी प्रदान करता है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श लें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आंवला पाउडर और रीठा का इस्तेमाल
आंवला पाउडर और रीठा का इस्तेमाल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बालों को ऑयल फ्री बनाने के लिए सबसे पहले आंवला पाउडर लें और इसमें रीठा डालें। दोनों बराबर मात्रा में लेकर इसमें थोड़ा पानी मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाकर मसाज करें। ऐसा कुछ दिनों तक करने से फायदा मिलता है।
ये भी अपना सकते हैं तरीके
-बालों को काला, मजबूत और शाइनी रखने के लिए आपको हेल्दी डाइट भी लेनी चाहिए।
-नारियल का तेल बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आप कोकोनट ऑयल को अलग अलग तरह से प्रयोग कर लगाकर बालों की हेल्थ को बेहतर कर सकते हैं। नारियल के तेल का सबसे अच्छा मिश्रण नींबू के साथ बनता है। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच नारियल का तेल लें और इसमें 4-5 बूंदे नींबू की और 3-4 बूंदे लैवेंडर ऑयल की डालें। इस मिश्रण को बालों में लगाने के बाद 4-5 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर बाल धो दें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
-लोगों को लगता है ऑयली हेयर वालों को कंडीशनर का प्रयोग नहीं करना चाहिए। ये सिर्फ एक मिथ है। जिस तरह ड्राई स्कैल्प वालों को कंडीशनर की जरूरत होती है, उसी तरह ऑयली हेयर वालों को भी कंडीशनर अप्लाई करना चाहिए। इस बात का ध्यान रहे कि आपका कंडीशनर बहुत लाइट हो और इसे आपको सिर्फ बालों पर लगाना है स्कैल्पर पर नहीं।
-बालों को धोने से पहले एक तरह का मिश्रण लगाएं। इसके लिए 1 चम्मच पानी में 10 बूंदे पचौली एसेंशियल ऑयल की डालें। अब अंगुली की मदद से इसे अपने स्कैल्प और बालों में लगाएं। इसके बाद बालों को पहले की तरह शैम्पू से धो दें।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।