घर के आंगन से तीन साल के बच्चे को उठा ले गया गुलदार, खेत में मिला लहूलुहान
उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से गुलदार ने तीन साल के बच्चे को निवाला बनाया। ये बच्चा अपनी मां के साथ घर के आंगन पर था। इसी बीच उसकी मां बिजली का बल्ब जलाने के लिए घर की तरफ गई, तभी पीछे से गुलदार बच्चे को उठा ले गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घटना टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक की भदूरा पट्टी के भरपूरिया गांव की है। भरपूरिया गांव निवासी सुखदेव सिंह पंवार का तीन साल का बेटा आरव अपनी मां धर्मा देवी के साथ घर के आंगन में खेल रहा था। शनिवार शाम करीब 7.30 बजे के लगभग आरव की मां लाइट जलाने के लिए घर के अंदर गई। इसी बीच गुलदार ने तीन साल के मासूम को आंगन से उठाकर खेत की तरफ ले गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर मां और पडोस के लोग बहार आए। उसकी तलाश की गई तो घर से करीब 50 मीटर दूर धान के खेत में बच्चा घायल अवस्था में मिला। बच्चे की गर्दन पर कई घाव थे। परिजन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम बच्चा परिवार का इकलौता चिराग था। गुलदार के हमले से भदूरा पट्टी के गांवों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को नरभक्षी घोषित कर मार गिराने की मांग की है। सूचना पर वन विभाग की टीम गांव पहुंच गई थी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।