अलग अलग घटनाओं में दो बच्चों को उठा ले गया गुलदार, दोनों की मौत
उत्तराखंड में सर्दी की दस्तक के साथ ही जंगली जानवरों के इंसान पर हमले भी तेज हो गए हैं। कुमाऊं मंडल में हुई दो अलग अलग घटनाओं में एक बच्चे और एक बच्ची को गुलदार उठा ले गया। गुलदार के हमले से दोनों की मौत हो गई। इसके अलावा अन्य स्थानों से भी हमलों की सूचनाएं सामने आ रही हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता क्षेत्र में रनसाली रेंज के प्लाट संख्या चार के समीप ग्राम बिचवा भूड़ निवासी कुलविंदर सिंह का 13 वर्षीय बेटा गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी घर के आंगन में लगे नल में हाथ धो रहा था। इसी दौरान अचानक गन्ने के खेल में छिपा गुलदार बाहर निकला और झपट्टा मारकर गोपी को उठा ले गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी दौरान घर के लोगों ने उसे देख लिया और ग्रामीणों के साथ उन्होंने शोर मचाते हुए गुलदार का पीछा किया। इस पर बच्चे को छोड़कर गुलदार भाग निकला। गंभीर रूप से घायल गोपी को सितारगंज उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोपी ग्राम बिचवा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा छह का छात्र था। घटना बृहस्पतिवार की दोपहर की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरी घटना बागेश्वर जिले की कांडा तहसील धरमघर वन रेंज के औलानी गांव की है। यहां घर के आंगन में दादी के साथ खेल रही बच्ची को गुलदार उठा ले गया। बताया जा रहा है कि औलानी निवासी रवि उप्रेती की तीन वर्षीय बेटी योगिता उर्फ भूमिका बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे अपनी दादी कला उप्रेती के साथ खेल रही थी। इसी बीच दादी के बगल में बैठी योगिता को गुलदार उठा ले गया। दादी की गोद में उनका छोटा भाई शौर्य भी था। परिजन और ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार कुछ दूरी पर बच्ची को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र में गुलदार के हमले से दो लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम बाइक से घर लौट रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य खिरखेत नीरज तिवारी और उनके मित्र धर्मेंद्र चौधरी पर ग्वाड़ स्टेट के पास तेंदुए ने हमला कर दिया। इससे बाइक भी अनियंत्रित हो गई। शोर मचाने पर तेंदुआ वहां से भाग निकला। दोनों के पैरों में गुलदार के पंजों से कई निशान पड़ गए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।