उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने की केंद्र की भांति महंगाई भत्ते के साथ दिवाली से पहले वेतन भुगतान की मांग
उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने प्रदेश सरकार से दीपावली से पूर्व केंद्र की भांति तीन फीसद महंगाई भत्ता के साथ ही अक्टूबर माह का वेतन दीपावली से पूर्व देने की मांग की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड के प्रदेश संरक्षक पंचम सिंह बिष्ट, प्रदेश अध्यक्ष आरएस ऐरी एवं प्रदेश महामंत्री अशोक राज उनियाल ने एक संयुक्त बयान में प्रदेश सरकार से ये अनुरोध किया है। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से यह भी मांग की है कि आठवें वेतन आयोग के लिए भी सरकार बजट का प्रावधान करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के साथ हुई विगत महा शासन के साथ हुई बैठक में जिन मुद्दों पर सहमति बनी थी, उनके शासनादेश जारी किया जाएं। अन्य लंबित मामलों के संबंध में सरकार त्वरित कार्रवाई की जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को ही सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत कार्यरत अपने सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और पेंशनभोगियों को दिवाली का तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते, यानी में तीन फीसदी की बढ़ोतरी को मंज़ूरी दी है। ये बढ़ोत्तरी नियमानुसार एक जुलाई, 2024 से लागू होगी। अक्टूबर के वेतन में न सिर्फ़ बढ़ा हुआ डीए दिया जाएगा, बल्कि तीन महीने जुलाई, अगस्त और सितंबर का बकाया भुगतान भी किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लगातार बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए सरकार हर साल दो बार अपने कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते में संशोधन करती है। ये एक जनवरी और एक जुलाई से लागू होते हैं। इन संशोधनों की घोषणा आमतौर पर होली के आसपास मार्च में और दिवाली के आसपास अक्टूबर में ही की जाती है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।