वनकर्मी पर गुलदार ने किया हमला, उपचार को भेजा अस्पताल
पौड़ी जिले में कालागढ़ टाइगर रिजर्व फोरेस्ट स्थित अदनाला रेंज के जंगल में चौकी मुंडियाणी स्थान पर वन कर्मी को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया।

घटना मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे की बताई जा रही है। मुन्डियापाणी बीट में तैनात वनकर्मी वृजमोहन सिंह रावत निवासी कालाडुंगी लैंसडौन पर अचानक गुलदार ने हमला कर दिया। बुरी तरह घायल होने पर उन्हें उपचार के लिए तत्काल राजकीय संयुक्त चिकित्सालय बेस अस्पताल कोटद्वार भेजा गया। बताया जा रहा है कि
आए दिन इस दुगड्डा रथुवाढाब सड़क मार्ग पर अनेक बार गुलदार, हाथी आदि जंगली जानवर अचानक धमक जाते हैं।
ग्रामीणों को इन क्षेत्र में जंगली जानवरों के आतंक से निजात नहीं मिल रही है। शासन प्रशासन व वन विभाग से कई बार ग्रामीण शिकायत कर चुके हैं। क्षेत्र के लोगों के मुताबिक, सरकार के विधायक और मंत्री को आपसी विवाद और जुमलेबाजी से ही फुर्सत नहीं है। ऐसे में अब उन्हें जंगली जानवरों से आतंक के साए में जीने को मजबूर होना पड़ रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।