ग्राफिक एरा की एनुअल एथलेटिक्स मीट, हिमानी और सार्थक बने बेस्ट एथलीट्स

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में एनुअल एथलेटिक्स मीट का आज आखिरी दिन था। इसमें लड़कियों में हिमानी और लड़कों में सार्थक ने बेस्ट एथलीट का खिताब जीता। इस मौके पर ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चयेरमैन डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि खेल मानसिक और सामाजिक विकास के लिये जरूरी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. घनशाला ने एथलेटिक्स मीट को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के प्रति भी जागरूक होना चाहिए। ताकि उनके व्यक्तित्व का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि खेल भावना बनाए रखने कि लिये हर सेमेस्टर स्पोर्ट्स मीट का आयोजन करना चाहिये। इससे बच्चों में खेल के प्रति रूझान बना रहेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डा. घनशाला ने कहा कि आने वाले समय में स्विमिंग सहित अन्य इंडोर गेम्स के लिये भी इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जायेगा। ताकि छात्र-छात्राएं हर एक खेल में ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ सकें। उन्होंने छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी खेलों में भाग लेने का आह्वान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एथलेटिक्स मीट में 2500 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतिस्पार्धाओं में भाग लिया। इनमें 800 मी. गर्ल्स में पहले स्थान पर स्नेहा जसरोतिया, दूसरे स्थान पर ईशा सजवान व तीसरे स्थान पर दिव्या मंडोली रहीं। लांग जम्प पहले स्थान पर मेवलिन यारी, दूसरे स्थान पर सृष्टी भण्डारी और तीसरे स्थान पर अंशिका कार्की रही। शॉट पुट में पहले स्थान अनन्या द्विवेदी, दूसरे स्थान पर लकी वासकिए, तीसरे स्थान पर लक्ष्मी रावत रही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

400 मी. रिले रेस में पहले स्थान पर स्नेहा थापा, स्वाति थपलियाल, हिमानी और सृष्टी भण्डारी रहीं। वहीं दूसरी तरफ लांग जम्प बॉयज में पहले स्थान पर कृष गुरूंग, दूसरे स्थान पर दिशव कुमार और तीसरे स्थान आशुतोष कुमार रहे। शॉट पुट में हिमांशु गुसांई ने पहला, आदित्या त्यागी ने दूसरा और विशाल सिंह भण्डारी ने तीसरा स्थान हासिल किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
800 मी. रेस में सार्थक उमेश तराते ने पहला, वासु तोपवाल ने दूसरा और आयुष तिवारी ने तीसरा स्थान हासिल किया। 1500 मी. रेस में हिमांशु ने पहला, सार्थक उमेश तराते ने दूसरा और ऋषभ शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। 100 मी. रेस में आयुष सैनी ने पहला, जेम्स एवर अरो ने दूसरा और हर्षित रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
400 मी. रेस में पहले स्थान पर आदित्य त्यागी, दूसरे स्थान पर माइकल ऐली मलंगो और तीसरे स्थान पर आर्यन सिंह रहे। 200 मी. रेस में पहले स्थान पर जेम्स एवर अरो, दूसरे स्थान पर आयुष सैनी और तीसरे स्थान पर हर्षित रहे। ओवर ऑल डिपार्टमेंट में बीटेक सीएसई ने बाजी मारी।
खेल मैदान में छात्र-छात्राएं अपने-अपने सहपाठियों का ताली बजाकर मनोबल बढ़ाते दिखे। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राकेश कुमार शर्मा, डीन, डायरेक्टर्स, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।