ट्रंप की धमकियों का जवाब चीन, फ्रांस, कनाडा समेत कई देशों ने दिया, पीएम मोदी खामोश क्योंः सूर्यकांत धस्माना

अमेरीका लगातार जिस प्रकार से भारत का नाम ले कर भारत का अपमान कर रहे हैं, यह हैरानी वाली बात है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अपमान जनक भाषा का जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं। यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि भारत के विश्वगुरु होने का दावा करते नहीं थकते आरएसएस व भाजपा के नेताओं को देश के प्रधानमंत्री से ट्रंप की धमकी के संबंध में सवाल करना चाहिए। जब चीन, फ्रांस, मैक्सिको, कानाडा के साथ ही छोटे छोटे देशों ने ट्रंप के असभ्य आचरण का जवाब उन्हीं की भाषा में दिया। यही नहीं, चीन ने तो यहां तक कह दिया कि वह ट्रंप की धमकियों के आगे नहीं झुकेगा। अमरीका कैसा भी युद्ध करना चाहे, ट्रेड वार या कैसा भी वार हो, वो हर तरह के युद्ध के लिए तैयार है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि इन सबके बावजूद विश्वगुरु भारत के प्रधानमंत्री खामोशी से अपमान क्यों सह रहे हैं। वह बेशक ट्रंप को ट्रंप की भाषा में जवाब न दे पाएं, परन्तु उनको कुछ तो जवाब देना ही चाहिए। धस्माना ने कहा कि अपने घर में शेर के बच्चों के साथ व दो मुन्हें सांप के साथ खेलने वाले हमारे बहादुर 56 इंची सीने वाले विश्वगुरु प्रधानमंत्री की ट्रंप के द्वारा भारत के लिए असम्मान जनक टिप्पणियां और व्यवहार के सामने उनकी चुप्पी पूरे भारत वासियों को हैरान कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि देश चाहता है कि हमारे प्रधानमंत्री चाहे चीन, फ्रांस, कनाडा के राष्ट्रध्यक्षों की तरह दो टूक जैसे को तैसा जवाब न दें, किंतु उनको कुछ न कुछ जवाब देना चाहिए। इसके बावजूद पीएम मोदी अमेरिका के आगे क्यों झुक रहे हैं। इसका जवाब देश की जनता चाहती है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।