ग्राफिक एरा ने निकाली साइकिल रैली, युवाओं ने दिया एकता व सद्भावना का पैगाम

देहरादून स्थित ग्राफिक एरा के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साइकिल रैली निकाल कर एकता और सद्भाव का पैगाम दिया। फ्रीडम रैली के नाम से आयोजित इस साइकिल रैली में ग्राफिक एरा में 17 अन्य देशों के छात्र-छात्राओं ने भी बहुत उत्साह से भाग लिया। देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल ने इस रैली का श्रीगणेश करते हुए युवा से देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने के साथ ही विकास में पूरी क्षमता से योगदान देने का आह्वान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी परिसर में उजाला होने से पहले ही इस रैली के लिए उत्साही युवा एकत्र होने लगे थे। कई दिनों से होने वाली बारिश भी युवाओं के जोश को जरा भी कम नहीं कर पाई। सुबह करीब साढ़े छह बजे देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल ने मुख्य अतिथि के रूप में झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मेयर थपलियाल ने एकता और सद्भाव का बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर साल स्वतंत्रता दिवस से पहले दिन रैली निकालने के लिए ग्राफिक एरा के नेतृत्व की सराहना करते हुए युवाओं से अपने पूरे जीवन में इन आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि देश की एकता, अखंडता और आपसी सद्भाव के साथ ही युवाओं को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट करने की ललक होनी चाहिये। मेयर थपलियाल ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा, प्रतिभा और संकल्प को देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए समर्पित करें। राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है और ऐसे आयोजनों से देशभक्ति की भावना के साथ-साथ सामाजिक एकजुटता भी मजबूत होती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

फ्रीडम रैली में ग्राफिक एरा में पढ़ने वाले युगांडा, लेसोथो, साउथ अफ़्रीका, लागोस, घाना, म्यांमार, साउथ सूडान, लाइबेरिया समेत 17 देशों के छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश और उमंग के साथ भाग लिया। अलग-अलग संस्कृतियों और भाषाओं से जुड़े युवा तिरंगे के नीचे साइकिल चलाते और एकता का पैगाम देते नजर आये। यह दृश्य वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना को साकार कर रहा था। रैली के गांधी पार्क पहुंचने पर वहां देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किये गये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फ्रीडम रैली का नेतृत्व ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ नरेश कुमार शर्मा ने साइकिल चलाकर किया। रैली में एचओडी मेकेनिकल डॉ कपिल शर्मा, डिप्टी रजिस्टार अनिल चौहान समेत काफी शिक्षक और छात्र छात्राएं शामिल हुए। रैली के मार्ग में जगह जगह फलों और पेयों से रैली का स्वागत किया गया। गांधी पार्क में कुछ देर रुकने के बाद रैली वापस ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी पहुंची। इस बीच बूंदाबांदी शुरु हो गई थी, लेकिन उत्साही युवक इससे जरा भी विचलित नहीं हुए। रैली का विश्वविद्यालय में स्वागत करने वालों में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अमित आर भट्ट शामिल थे। हर साल की तरह इस बार भी पहाड़ी पैडलर्स समूह से जुड़े लोगों ने इस रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि युवाओं के लिए स्तरीय शिक्षा, तकनीकी दक्षता और अनुशासन महत्वपूर्ण हैं, यह भी आवश्यक है कि उनमें अपने देश के लिए कुछ भी कर गुजरने की भावना होनी चाहिये। इसके लिए युवाओं को एकता और सद्भाव के प्रति जागरुक करने के साथ ही उनमें देशप्रेम के जज्बे को बढ़ावा देना और स्वास्थ्य के प्रति सजग करना बहुत जरूरी है। इस रैली का आयोजन स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और अनुशासन, टीम भावना और एकता का संदेश देने के लिए किया जाता है। उन्होंने रैली के सफल आयोजन और इसमें ग्राफिक एरा के काफी विदेशी छात्र-छात्राओं की भागीदारी पर खुशी जाहिर की।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।