ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के ग्राफेस्ट-25 में टैलेंट और क्रिएटिविटी का धमाकेदार संगम

देहरादून स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट ग्राफेस्ट 2025 भव्य उत्सव, जबरदस्त जोश और आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ शुरू हुआ। गूंजती तालियां, थिरकते कदम और झिलमिलाती रोशनी ने कैंपस को जॉय हब में तब्दील कर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट ग्राफेस्ट 2025 की ब्लॉकबस्टर शुरुआत देर शाम हुई। इस ब्लॉकबस्टर शाम की शुरुआत सोलो सिंगिंग से हुई। इसमें कृति रस्तोगी और अभिषेक मौर्य ने अपने गीत सुनाए। इसके बाद बीटबॉक्स श्रेणी में प्रभास सेमवाल और हिमांशु रावत ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। रेप परफॉर्मेंस में पथ वर्मा और हर्षवर्धन ने दर्शकों का मनोरंजन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस शानदार प्रस्तुति ने यह साबित कर दिया है कि स्टूडेंट ग्राफेस्ट सिर्फ एक इवेंट नहीं बल्कि छात्र-छात्राओं की असाधारण प्रतिभा, जोश और रचनात्मक का उत्सव है। इस आयोजन ने छात्र-छात्राओं को अपनी कला और कौशल दिखाने, टीम स्पिरिट विकसित करने और कॉलेज जीवन को खुशी और उत्साह के साथ जीने का अवसर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफेस्ट में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. अमित आर. भट्ट, कुलसचिव डा. दिनेश जोशी, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहे। पूरे ग्राउंड में हजारों छात्र-छात्राएं झूमते गाते और ग्राफेस्ट का आनंद लेते दिखाई दिए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।