Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

February 4, 2025

पंजाब के पठानकोट में बम ब्लास्ट के साजिशकर्ता को शरण देने के आरोप में उधमसिंह नगर से चार गिरफ्तार

पंजाब के पठानकोट बम ब्लास्ट के आतंकी साजिशकर्ता को शरण देने के आरोप में एसटीएफ ने उधमसिंह नगर जिले से चार आरोपिरयों को गिरफ्तार किया।

पंजाब के पठानकोट बम ब्लास्ट के आतंकी साजिशकर्ता को शरण देने के आरोप में एसटीएफ ने उधमसिंह नगर जिले से चार आरोपिरयों को गिरफ्तार किया। उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक, पंजाब प्रान्त के नवांशहर, पठानकोट व लुधियाना आदि में विस्फोट के मामले में गोपनीय इनपुट मिला था। इस पर उत्तराखंड एसटीएफ की ओर से पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा था। एसटीएफ की कई टीम ने कार्यवाही करते हुए उधम सिंह नगर स्थित थाना पन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनके द्वारा पठानकोट नवांशहर लुधियाना ब्लास्ट के आतंकी साजिशकर्ता सुखप्रीत उर्फ सुख को जनपद ऊधम सिंह नगर में शरण दी गई थी।
विदित हो कि माह नवम्बर 2021 में पंजाब के पठानकोट व नवांशहर व लुधियाना में बम ब्लास्ट की घटनाएं हुई थी। इसमें पंजाब पुलिस की ओर से पूर्व में 06 लोगों की गिरफ्तारी की गयी थी।एक आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख के उत्तराखंड में शरण लेने की सूचना उत्तराखंड एसटीएफ को मिली थी। इस पर उत्तराखंड एसटीएफ की विभिन्न टीमों ने पिछले करीब तीन दिनों से लगातार कार्य करते हुए तथा सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने एवं गोपनीय रूप से जानकारी करने के उपरान्त चार लोगों को गिरफ्तार किया।

पकड़े गये चारों लोगों में से शमशेर उर्फ शेरा के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर बरामद की गयी है। इनके द्वारा इस अपराध में इस्तेमाल की जा रही कार फोर्ड फिगो को भी बरामद किया गया है। इनके द्वारा पंजाब में आतंकी बम ब्लास्ट के आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख को अपने घर में शरण देकर और लाने ले जाने के लिये उपरोक्त कार को प्रयोग में लाया जा रहा था। पकड़े गये चारों व्यक्ति कनाडा ऑस्ट्रेलिया, सरबिया से इन्टरनेट, व्हाट्सअप कॉल से जुड़े थे। जिन्हें इन्ही कॉलो के माध्यम से विदेशों से संचालित किया जा रहा था। फरार आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख के भी इन्टरनेशनल कॉल्स के सम्पर्क में होने की पुष्टि हुयी है। पकड़े गये चारों व्यक्तियों के खिलाफ आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुखी को अपने घर में संश्रय (शरण) देना और मदद करना तथा साजिश के तहत थाना पन्तनगर, जिला उधमसिंह नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुख तथा उपरोक्त गिरफ्तार आरोपीगण कनाडा निवासी अर्श जो कि KHALISTAN TIGER FORCE (KTF) से जुड़ा है, से इन्टरनेट/व्हाट्सअप कॉलिग के माध्यम से सम्पर्क में थे। इन लोगों को अर्श के द्वारा ही संचालित किये जाने की पुष्टि हुई है।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
1-शमशेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ साबी पुत्र गुरनाम सिंह निवासी नियर शिव मंदिर ग्राम रामनगर थाना केलाखोड़ा जनपद ऊधम सिंह नगर। हाल पता ग्राम कालेके थाना खलचियॉ जिला अमृतसर देहाती पंजाब उम्र-26 वर्ष।
2-हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र गुरनाम सिंह निवासी नियर शिव मंदिर ग्राम रामनगर थाना केलाखोड़ा जनपद ऊधम सिंह नगर। उम्र-24 वर्ष।
3-गुरपाल सिंह उर्फ गुरी ढिल्लो पुत्र गुरदीप सिंह निवासी गोलू टांडा आर्सल पार्सल थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश हाल संधू ढाबा बाजपुर उम्र-24 वर्ष।
4-अजमेर सिंह मण्ड उर्फ लाडी पुत्र स्व0 गुरवेल सिंह निवासी ग्राम बैतखेड़ी थाना बाजपुर जनपद ऊधम सिंह नगर उम्र-30 वर्ष।
बरामदगी का विवरण
1-एक पिस्टल 32 बोर व 04 कारतूस जिन्दा 32 बोर
2-कार फोड फिगों संख्या-DL12-CB-1269

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page