बदरीनाथ हाईवे पर कार खाई में गिरी, पिता पुत्र सहित पांच लोगों की मौत, शादी से लौटने के दौरान हुआ हादसा
उत्तराखंड के चमोली जिले में एक कार के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पिता पुत्र भी हैं। सभी लोग एक परिवार से बताए जा रहे हैं। वे शादी में शामिल होने के बाद जोशीमठ लौट रहे थे।
उत्तराखंड के चमोली जिले में एक कार के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पिता पुत्र भी हैं। सभी लोग एक परिवार से बताए जा रहे हैं। वे शादी में शामिल होने के बाद जोशीमठ लौट रहे थे। बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी से आगे पाखी के पास स्विफ्ट डिजायर कार खाई में जा गिरी। शनिवार की रात करीब साढ़े सात बजे हुई इस घटना के बाद रात से ही रेस्क्यू आरंभ कर दिया गया था।
बताया जा रहा है कि जोशीमठ से एक परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए चमोली गए थे। रात के समय ये लोग वापस लौट रहे थे। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात करीब साढ़े सात बजे यह हादसा हुआ। कार में पांच लोग सवार थे। हादसे की सूचना पर रात से ही पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया। सुबह खाई में पांच लोगों के शव पड़े मिले। सभी शवों को खाई से बाहर निकाल दिया गया है।
मृतकों की पहचान प्रताप नैथवाल (50 वर्ष) पुत्र भवानदास निवासी कोड़िया नीति चमोली, रजत नैथवाल (23 वर्ष) पुत्र प्रताप नैथवाल, प्रवीन नैथवाल (22 वर्ष) पुत्र बसंत नैथवाल, गणेश (29 वर्ष) गमशाली, शैलेंद्र (32) निवासी जोशीमठ के रूप में की गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।