राजनीति और जंग में सब जायज, पहले तक दे रहे थे गाली, अब खुद भगवा में रंगे हार्दिक पटेल, देखें उनके पहले के ट्विट

कहते हैं कि राजनीति और जंग में सब जायज है। पहले तक बीजेपी को गाली देने वाले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को अब बीजेपी में ही विकास नजर आया और वह भगवा रंग में रंग गए। हालांकि, बीजेपी में जाने से पहले हार्दिक पटेल ने अपने वो सब पुराने ट्विट को भी हटा दिया, जिसमें उन्होंने बीजेपी को लेकर एक किस्म से गाली दी थी। पार्टी बदलने से उनकी निष्ठा भी बदल गई और विचारधारा भी। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास इन दिनों हार्दिक पटेल के उन ट्विट को शेयर कर रहे हैं, जिनमें उन्होंने बीजेपी को लेकर कड़ी टिप्पणियां की थी।
अब ‘जूती’ बनकर रहेंगे? हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/E8Y6gWUkK0
— Srinivas BV (@srinivasiyc) June 2, 2022
आज भी बीवी श्रीनिवास ने हार्दिक पटेल के उस ट्विट का स्क्रीन शॉट शेयर किया है। साथ ही लिखा कि-जूती बनकर रहेंगे। हार्दिक शुभकामनाएं। इस ट्विट में हार्दिक में उन्होंने लिखा था कि-भाजपा में सही लोगों को सम्मान नहीं दिया जाता, लेकिन जो अमित शाह के पैरों की जूती बनकर रहता है उनका आगे किया जाता है। हार्दिक पटेल ने इस ट्विट को 30 दिसंबर 2017 को पोस्ट किया था। वहीं, उन्होंने एक और ट्विट को शेयर किया। साथ ही बीवी श्रीनिवास ने लिखा-डिलिट क्यों किया हार्दिक भाई। इस ट्विट में हार्दिक ने लिखा था कि- अगर सुबह का देशद्रोही, शाम को भाजपा में जुड़ जाए तो उसे देशभक्त कहते हैं।
Delete क्यों किया Hardik भाई?? pic.twitter.com/aZW2N0Yi1s
— Srinivas BV (@srinivasiyc) June 1, 2022
गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आज एक ट्वीट के माध्यम से बीजेपी में जाने का संकेत भी दिया था। उन्होंने ट्वीट किया कि राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा। न्यूज एजेंसी ANI ने भी ट्वीट किया है, जिसमें हार्दिक पटेल पूजा में शामिल हुए थे।
हाल ही में हार्दिक ने कहा था कि गुजरात कांग्रेस के नेता गुजरात के वास्तविक मुद्दों को उठाने के लिए बहुत कम परेशान हुए, लेकिन वे यह सुनिश्चित करने पर अधिक ध्यान केंद्रित करते रहे कि गुजरात में दिल्ली से आने वाले नेताओं को समय पर “चिकन सैंडविच” मिले। उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात कांग्रेस के नेताओं ने “एसी कक्षों में बैठकर” उनके राजनीतिक प्रयास को बाधित करने की कोशिश की। पटेल 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे। इस महीने की शुरुआत में पार्टी छोड़ते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा था। उन्होंने इससे पहले भाजपा में शामिल होने की किसी भी योजना से इनकार किया था, लेकिन हर मंच पर पार्टी और उसके नेतृत्व की प्रशंसा की थी।
आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय “श्री कमलम” में परिश्रमी प्रदेश अध्यक्ष श्री सी.आर पाटिल जी, पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल और हज़ारों लोगों की उपस्थिति में संतो के आशीर्वाद के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ। pic.twitter.com/jE5PE0hoVi
— Hardik Patel (@HardikPatel_) June 2, 2022
इससे पहले भी हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया था कि मैंने पहले भी कहा था कि कांग्रेस पार्टी लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए काम करती है, हमेशा हिंदू धर्म की आस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती है। दरसअल, एक पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुजरात कांग्रेस के नेता ने एक बयान दिया कि राम मंदिर की ईंटों पर कुत्ते पेशाब करते हैं। हार्दिक ने कहा कि “मैं कांग्रेस और उसके नेताओं से पूछना चाहता हूं कि भगवान श्री राम से आपकी क्या दुश्मनी है? हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों है? सदियों बाद अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बन रहा है, फिर भी कांग्रेस के नेता भगवान राम के खिलाफ बयान देते रहते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।