गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की हरिद्वार शाखा का चुनाव संपन्न, ये चुने गए पदाधिकारी

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन उत्तराखंड की हरिद्वार शाखा (जीपीडब्लूओ) का चुनाव राजमार्ग पर स्थित त्रिपुरा मंदिर में संपन्न हुआ। इस मौके पर सर्वसम्मति से बीपी चौहान को अध्यक्ष और जेपी चाहर को महामंत्री चुना गया। इसके अलावा ई. ललित चंद्र पाण्डेय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और एम के अग्रवाल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चुनाव अधिकारी और जीपीडब्लूओ उत्तराखण्ड के प्रदेश महामंत्री बीआर चौहान की देखरेख में संस्था के संविधान के अनुसार सर्वसम्मति से चुनाव कार्यवाही के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। चुनाव के बाद उपस्थित पेंशनर्स को संबोधित करते हुए अध्यक्ष बीपी चौहान ने कहा कि पेंशनर्स के हितों को सर्वोपरि रखकर संघर्ष किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महामंत्री जेपी चाहर ने कहा कि पेंशनर्स के साथ किसी भी तरह के शोषण व उत्पीड़न को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहर ने सेवानिवृत्त कार्मिकों के पेंशन आदि देयों में देरी करने वाले अधिकारियों को घेरा जाएगा। चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति और निःशुल्क चिकित्सा सुविधा को सुचारु करने तथा प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए सक्षम अधिकारियों पर दबाव बनाया जाएगा। चाहर ने सभी सदस्यों की भावनाओं का आदर कर सभी के सहयोग से संगठन को नई ऊंचाई पर लेजाने का आह्वान किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।