बड़े पतीले में बैठकर दूल्हा और दुल्हन पहुंचे वैडिंग हॉल, तब जाकर हुई शादी
एक स्वास्थ्यकर्मी कपल सोमवार को बाढ़ के पानी से भरी सड़कों से जूझते हुए एल्युमिनियम के एक बड़े से खाना पकाने के बर्तन यानि एक बड़े पतीले में बैठ वेडिंग हॉल तक पहुंचे।

थलावडी में एक मंदिर के निकट ओएक वेडिंग हॉल में दोनों की शादी हुई। शादी में बेहद कम यानि गिने चुने ही रिश्तेदार आए थे। टीवी चैनलों पर भी कपल आकाश और ऐश्वर्या के खाना पकाने के बड़े बर्तन में बैठकर शादी के लिए जाने का वीडियो छाया रहा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पानी से भरी है और शादी का आउटफिट पहने हुए ये कपल बड़ेसे पतीले में बैठा हुआ है। उनके बगल में ही दो लोग पतीले को बैलेंस करते हुए आगे बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा पानी में चलते हुए कैमरामैन भी दिखाई दे रहा है। आगे वीडियो में दिखाया गया है कि दोनों कि शादी भी अच्छे से संपन्न होती है। दोनों ही काफी खुश नजर आ रहे हैं।
नवविवाहित जोड़े ने बताया, कि कोविड-19 महामारी की वजह से उन्होंने कम ही रिश्तेदारों को आमंत्रित किया था। उन्होंने बताया कि उनकी शादी सोमवार को तय थी और शुभ मुहुर्त की वजह से वे इसे टालना नहीं चाहते थे। वे कुछ दिन पहले मंदिर आए थे और तब वहां बिल्कुल पानी नहीं भरा था। पिछले दो दिनों में भारी बारिश की वजह से यहां पानी भर गया। बता दें कि दूल्हा-दुल्हन दोनों स्वास्थ्यकर्मी हैं और चेंगन्नूर के एक अस्पताल में काम करते हैं।