देहरादून में भारी बारिश के दौरान बरसाती नाले में बही दो सगी बहने, एक बच्ची का शव बरामद, दूसरी लापता
बुधवार की दोपहर देहरादून में हुईमूसलाधार बारिश दो सगी बहनों के लिए काल बनकर आई। दो सगी बहनें बरसाती नाले में बह गई। घटना रायपुर क्षेत्र में आमवाला की है।
बताया जा रहा है कि अचानक नाला उफान पर आ गया। इससे दो सगी बहनें रचना (8 वर्ष) और खुशी (7 वर्ष) बह गई। SDRF रेस्क्यू टीम प्रभारी रवि चौहान द्वारा बताया गया की नाले में पानी का भाव बहुत तेज है। टीम ने सर्च अभियान चलाकर एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है। दूसरी बच्ची की तलाश जारी है।
लापता बताई जा रही मासूम बच्चियां मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं। फिलहाल पुलिस की टीमें तरला आमवाला क्षेत्र में कार्रवाई में जुटी हैं। रायपुर थाना प्रभारी मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि दोनों बहनें नाले के पास खेल रही थी। तभी अचानक तेज बारिश के बहाव में दोनों ही बच्चियां नाले के पानी में बहकर लापता हो गयीं। अभी एसडीआरएफ, फायर सर्विस, स्थानीय पुलिस, ग्रामीणों की मदद से दूसरी मिसिंग बच्ची की तलाश में जुटी हुई हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।