सोशल मीडिया की ताकत आई काम, मूक बधिर बेटे को देख छलके खुशी के आंसू
घर से लापता हुआ मूक बधिर को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म ने परिजनों से मिला दिया। इस काम के लिए पुलिस ने प्रयास किए और लोगों ने भी पुलिस की मदद की। करीब चार दिन बाद बालक परिजनों से मिल सका। पुलिस की माने तो रिपोर्ट दर्ज कराने के 12 घंटे के बाद ही उसे तलाश लिया गया। बालक सकुशल है। उसके मिलते ही परिजन ने पुलिस के साथ ही सोशल मीडिया का भी आभार व्यक्त किया।
डोईवाला पुलिस के मुताबिक कल मियांवाला निवासी किशन सिंह ने चौकी हर्रावाला में पहुंचकर बेटे की गुमशुदगी की सूचना दी थी। बताया कि उनका बेटा हिमांशु बिष्ट न सुन सकता है और न ही बोल पाता है। वह चार दिसंबर से लापता है। उसे हर जगह तलाश लिया गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। वह सिर्फ अपना नाम लिखना जानता है। वह किसी को घर का पता या घर के सदस्यों को मोबाइल नंबर तक नहीं बता सकता।
इस मामले में डोईवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने सोशल मीडिया में बालक की फोटो डालकर लोगों से उसे देखने की स्थिति में पुलिस को सूचित करने की अपील की। पुलिस का प्रयास रंग लाया और आज परेड मैदान के निकट होटल मोनापाली के मालिक बॉबी निवासी चुक्खुवाला ने पुलिस को फोन कर बालक के संबंध में सूचना दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि बालक उनके घर में सकुशल है। उन्होंने बालक से परिजनों के बारे में काफी पूछा, लेकिन वह कुछ नहीं बता सका। इस पर पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया। इस पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे और बेटे को देखकर उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।