नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएगा दून सिटीजन फोरम
देहरादून में दून सिटीजन फोरम नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाएगा। फोरम की दून क्लब में आयोजित बैठक में इसका निर्णय लिया गया। हालांकि, पहले से ही दून फोरम इस मांग को लेकर आवाज उठा रहा है। इसके तहत प्रदर्शन भी कर चका है। साथ ही शासन और प्रशासन को कई सुझाव भी दे चुका है। अब फोरम के सदस्य खुद भी सड़क पर उतरकर लोगों को जागरूक करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दून सिटीजन फोरम की समन्वय समिति कि एक बैठक में संतोष व्यक्त किया गया कि उनकी ओर से उठाए गए सवालों और सुझावों को गढ़वाल आयुक्त ने गंभीरता से लिया। साथ ही ज़िला मजिस्ट्रेट को नागरिक समस्याओं के लिए एक स्थायी सिमिति का गठन करने का निर्देश दिए और सीमिति की बैठक जल्द जल्द कराने का निर्देश दिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में इस बात का भी स्वागत किया गया कि एसएसपी देहरादून ने भी शहर को जल्द ही अतिक्रमण मुक्त करने, पलटन बाजार में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करने का आश्वासन दिया। बैठक में तय किया गया कि फोरम जल्द ही नशा करके गाड़ी चलाने के विरुद्ध एक जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा। इसके तहत पोस्टर के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि देहरादून में कुछ समय पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में तीन छात्र और तीन छात्राओं की जान चली गई थी। वहीं, एक छात्र घायल हो गया था। दुर्घटना रात के करीब दो बजे हुई। इसमें भी नशे में वाहन चलाने की बात सामने आई थी। तब भी फोरम ने नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ, देर रात तक खुलने वाले बार और पब की पर कार्रवाई, दुर्घटना का कारण बन रही सड़कों के खराब डिजाइन, अतिक्रमण आदि मुद्दों पर सभा करने के साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब एक कदम आगे बढ़ते हुए फोरम ने लोगों को पोस्टर के माध्यम से जागरूक करने का निर्णय किया गया है। बैठक में अनूप नौटियाल, ऋतु चटर्जी, भारती जैन, राधा बनर्जी, सुनील नेहरू, जगमोहन मेंदीरत्ता आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।