Video: जिलाधिकारी का वीडियो हुआ वायरल, भड़के लोग, प्रदर्शन कर जलाया गया पुतला
मामला उत्तराखंड में चमोली जिले का है। जिले के विकासनगर हल्दापानी क्षेत्र में भूस्खलन से प्रभावित लोग सरकारी मदद के लिए जिलाधिकारी स्वाती एस भदौरिया से मिलने गए थे। इस दौरान महिला बताना चाह रही थी कि भूस्खलन से उसके मकान को खतरा बना हुआ है। वह जब विस्तार से समस्या बता रही थी कि अचानक डीएम ने उसे टोका। फिर डांटकर चुप करा दिया। पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी के हस्तक्षेप करने पर भी डीएम ने पहले अपनी बात रखी। बताया कि कितना पैसा आ चुका है। उनकी क्षमता कितनी राशि की मदद की है।
किसी ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। इससे चमोली के स्थानीय लोगों में जिलाधिकारी के रवैये को लेकर नाराज हो गए। ऐसे में शुक्रवार को प्रभावित लोगों के साथ ही व्यापार संघ, टैक्सी यूनियन, छात्र और सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने हल्दापानी में चमोली-ऊखीमठ सड़क पर प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधिकारी का पुतला फूंककर नाराजगी व्यक्त की।
इस दौरान डीएम गो बैक के नारे लगाए गए। प्रभावितों का कहना है कि भू धसाव से प्रभावित काश्तकार और प्रभावित परिवार जब जिला से अपनी ब्यथा बताने गए तो जिला अधिकारी ने एक प्रभावित महिला के साथ जो व्यवहार किया वो आपदा प्रभावित लोगों के प्रति संवेदनहीनता को उजागर करता है। आमजन के साथ किसी अधिकारी के ऐसे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस दौरान व्यापार संघ और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कहा हमने स्लाइड जोन के ट्रीटमेंट की बात जिलाधिकारी से कही। बजाय समाधान करने और समस्या सुनने के जिलाधिकारी प्रभावितों को ही फटकारने लगी और डांटने लगी। प्रदर्शन करने वालों में उमा थपलियाल, विमला बजवाल, भागीरथी देवी, कमला बिष्ट, अनीता नेगी, ललिता खाती, व्यापार संघ अध्यक्ष अंकोला पुरोहित, विपिन कंडारी, अमित मिश्रा, दीपक भट्ट, पंकज कुमार आदि शामिल थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।