जिला क्रिकेट लीगः मंगलवार को लगे तीन शतक, एशियन क्लब, क्रिकेट ईगल, दून माइटी, आर्यन क्षेत्री ने जीते मुकाबले

देहरादून क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित 73वीं जिला क्रिकेट लीग के चार मुकाबलों में मंगलवार को तीन शतक लगे। इस दौरान एशियन क्रिकेट क्लब ने सात विकेट से आल स्पोर्ट्स पर, क्रिकेट ईगल ने दून स्ट्राइकर्स क्लब पर आठ विकेट, दून माइटी स्पोर्ट्स एकेडमी ने नमन क्रिकेट एकेडमी पर 127 रन से, आर्यन क्षेत्री ने दून इरा पर 80 रन से जीत दर्ज की। क्रिकेट इगल के सिद्धार्थ बिष्ट, दून माइटी के समृद्ध रावत, आर्यन क्षेत्री के आर्य सेठी ने शतक जड़े।
अक्षित कुमार मियां की घातक गेंदबाजी
सिद्धार्थ बिष्ट के शतक से जीती क्रिकेट ईगल
दून माइटी के समृद्ध रावत ने जड़ा शतक
आर्य सेठी के शतक से जीती आर्यन क्षेत्री