जिला क्रिकेट लीगः हिमालयन एकेडमी, गैलेंट क्लब, महाकाल स्पोर्ट्स और नेशनल स्कूल आफ क्रिकेट ने जीते मुकाबले
73वीं जिला क्रिकेट लीग में हुई चार मुकाबलों में हिमालयन एकेडमी, गैलेंट क्लब, महाकाल स्पोर्ट्स और नेशनल स्कूल आफ क्रिकेट ने जीत दर्ज की।

73वीं जिला क्रिकेट लीग में हुई चार मुकाबलों में हिमालयन एकेडमी, गैलेंट क्लब, महाकाल स्पोर्ट्स और नेशनल स्कूल आफ क्रिकेट ने जीत दर्ज की। डीसीए की ओर से आयोजित की जा रही लीग में सोमवार को एक मैच में ही शतक लगा। लीग देहरादून में अलग अलग मैदान में आयोजित की जा रही है।
विजय सिंह के शतक से जीती हिमालयन एकेडमी
गैलेंट क्लब की 39 रन से जीत
तीन विकेट से जीती महाकाल एकेडमी
नेशनल स्कूल आफ क्रिकेट की तीन विकेट से जीत