उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों को समुचित इलाज न मिलने पर राजधानी में फूटा गुस्सा, सीएम का जलाया पुतला
करोना संक्रमित मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था न होने का आरोप लगाते हुए देहरादून में सीआइटीयू और एसएफआइ कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
करोना के गम्भीर मरीजों को दिया जाने वाला इंन्जेक्शन रेमडेसिविर की काला बाजारी के साथ ही करोना संक्रमित मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था न होने का आरोप लगाते हुए देहरादून में सीआइटीयू और एसएफआइ कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर सीएम तीरथ सिंह रावत का पुतला दहन कर रोष जताया गया।
राजपुर रोड स्थित सीटू कार्यालय के समक्ष कार्यकर्ता एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने सरकार पर स्वास्थ्य सुविधाओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुये स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर ध्यान देने की मांग की। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार राज्य करोना के मरीजों के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं कर पा रही है। पीड़ित दर दर भटक रहे हैं। तरेमडेसिविर इंजेक्शन की बाजार में काला बाजारी हो रही है। सरकार कार्रवाई करने के बजाय चुप बैठी है ।
वक्ताओ ने कहा कि किसी भी क्षेत्र मोहल्ले में सैनिटाइजेशन भी नही किया जा रहा है। मांग की गई कि नगर निगम क्षेत्रो में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया जाए। इस अवसर पर सीटू के राज्य कार्यकरी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी, जिला महामंत्री लेखराज, रविन्द्र नौडियाल, एसआईआई के जिला अध्यक्ष शेलेन्द्र परमार, अनन्त आकाश, अमन, मोहित सोनाली, डीवाइएफआइ के सत्यम कुमार, अनीसा अंसारी, कमलेश देवी, गुरु प्रसाद पेटवाल आदि उपस्तिथ थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
उत्तराखंड सरकार हर मोर्चे पर बिफल है