पांवटा हाईवे भूमि अधिग्रहण में अनियमितताओं के खिलाफ किसान सभा का डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन
देहरादून में जिला किसान सभा ने आज बल्लूपुर पांवटा हाईवे भूमि अधिग्रहण में बरती जा रही अनियमताओं के खिलाफ, प्रभावितों के सर्वे, मुआवजा वितरण में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रभावितों ने कहा कि जब तक समुचित हल नहीं निकलता तब तक वह जिला मुख्यालय पर ही डटे रहेंगे। बाद में अपर सिटी मजिस्ट्रेट मायादत जोशी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया। उन्होंने बताया कि तीन नंबर को प्रभावितों की जिला प्रशासन ने वार्ता तय की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)प्रदर्शनकारी अखबारों में छपे सर्वे के हिसाब से मुआवजा वितरण करने, मुआवजा के सर्वे में पारदर्शिता बरतने, बेजवह शिकायतों पर प्रभावित किसानों को अनावश्यक तंग न करने, भूमि अधिग्रहण के लिए खेतों का मुआवजा बढ़ाने, की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन कारियों में किसान सभा के महामंत्री कमरूद्दीन, सहसपुर ब्लॉक के पूर्व प्रमुख राजेंद्र पुरोहित, कारबारी की प्रधान एवं किसान सभा की कोषाध्यक्ष माला गुरूंग, सीटू के महामंत्री लेखराज, भगवन्त पयाल, रविन्द्र नौडियाल, अनन्त आकाश, मामचंद, इस्लाम अली, प्रतापसिंह, कुन्दन, सत्यपाल, गुमान सिंह, आयाज, दिलशाद, मैमुना, नजमा आदि शामिल थे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




