Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 22, 2024

विभिन्न विभागों में भर्ती घोटाले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग को लेकर उत्तरकाशी के भटवाड़ी में संयुक्त संघर्ष समिति का प्रदर्शन

उत्तराखंड में विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी में हुए घोटालों की जांच सीबीआइ से कराने की मांग तेज होती जा रही है। उत्तरकाशी के विकासखंड भटवाड़ी में संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सयुंक्त संघर्ष समिति की मांग है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( uksssc) पेपर लीक भर्ती घोटाले के साथ ही सहकारिता बिभाग, फॉरेस्ट गार्ड, शिक्षा विभाग, आयुर्वेद चिकित्सक, स्वास्थ्य विभाग, सहित अन्य सभी भर्ती घोटालो की सीबीआइ से जांच कराई जानी चाहिए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तमाम क्षेत्रीय युवाओं ने भटवाड़ी बाजार में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और सरकार का पुतला दहन किया। इसके बाद जुलुस के रूप मे विकासखंड परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने तहसील दिवस पर मौजूद उपजिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने आरोप लगाया कि विगत समय उत्तराखंड में uksssc की परीक्षाओं में पेपर लीक करवा कर भारी धनराशि लेकर अभ्यर्थियों को नौकरी दिलवाई गई है। प्रथम दृष्टाया इस प्रकरण में 34 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी है, लेकिन अब जब बड़े स्तर पर कार्यवाही होनी है तो एसटीएफ की ओर से जारी कार्यवाही कहीं न कहीं प्रभावित होने की पूरी संभावना है। साथ ही मामले के तार पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से भी जुड़े होने के कारण निष्पक्ष जांच होना सम्भव नहीं है। इसलिए उत्तराखंड राज्य की छवि को दृष्टिगत रखते हुए तथा बेरोजगारों को भरोसा दिलाने एवं कानून का राज स्थापित करने के लिए उक्त सभी प्रकरणों की जांच हाईकोर्ट की निगरानी मे सीबीआई से करवाई जाए। ताकि भ्रष्टाचार करने वालों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

इसके अलावा भटवाड़ी तहसील मुख्यालय मे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के न बैठने पर भी स्थानीय जनता मे खासा रोष दिखा। विकासखंड परिसर मे संचालित तहसील दिवस का विरोध कर स्थानीय लोगों ने तहसील दिवस को तहसील मे ही करवाए जाने की मांग की। काफी हंगामे के बाद उप जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी ने भरोषा दिलाया गया कि अगला तहसील दिवस जन भावनाओ के दृष्टिगट तहसील परिसर मे ही करवाया जायेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने तहसील मुख्यालय की समस्याओं पर कहा कि यदि एक माह के अंदर तहसील मुख्यालय से संचालित सभी विभाग यहीं से संचालित नहीं होते एवं व्याप्त समस्याओं का निराकरण नही किया गया तो क्षेत्रीय जनता द्वारा सयुंक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ा आंदोलन किया जायेगा। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में भटवाड़ी के पूर्व प्रधान राघवानंद शास्त्री, ज्येष्ठ उप प्रमुख मनोज रावत, ग्राम प्रधान महेन्द्र पोखरियाल, संतोष नौटियाल, सुनील रावत, प्रताप प्रकाश पंवार, राजकेंद्र थनवान, विपिन राणा, सतेन्द्र पंवार आदि अनेक लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *