देहरादून के अनुरोध ने वर्ल्ड पेरा शूटिंग चैंपियनशिप में जीते दो रजत पदक, उत्तराखंड के साथ देश का नाम किया रोशन
देहरादून निवासी अनुरोध पंवार ने दक्षिणि अमरीकी देश पेरू की राजधानी लीमा में चल रही वर्ल्ड पेरा शूटिंग चैंपियनशिप में दो सिल्वर मेडल जीत कर देश और उत्तराखंड प्रदेश का नाम रोशन किया। अनुरोध के कोच सुभाष राणा ने ये जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 13 जून को 25 मीटर प्रतिस्पर्धा में भारतीय टीम ने 1664 अंको के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यूनाइटेड स्टेट 1673 अंको के साथ प्रथम स्थान पर रही। वहीं 15 जून को एक अन्य मुकाबले 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में भी टीम ने 1648 अंको के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। टर्की की टीम 1660 अंको के साथ प्रथम रही। अनुरोध इन दोनो टीम का हिस्सा थे। तीन दिन में दो सिल्वर पदक जीत कर उन्होंने देश एवं प्रदेश का नाम ऊंचा किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।