देहरादून पुलिस ने मारे हुक्का बार और रेस्टोरेंट में छापे, 11 के चालान, दो पर मुकदमा

देहरादून में नई एसपी सिटी सरिता डोभाल एक्शन में आ गई है। उनके निर्देशन में विभिन्न थानों की पुलिस ने हुक्का बार, रेस्टोरेंट और क्लबों में छापे मारे। इस दौरान 11 के चालान किए गए। साथ ही दो रेस्टोरेंट व क्लब संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। कई दिनों ने पुलिस को अवैध रूप हुक्का पिलाने की शिकायत मिल रही थी।
इस दौरान पुलिस ने पाया कि अधिकांश रेस्टोरेंट में हुक्का पिलाया जा रहा था। दो स्थानों पर लोगों को शराब भी परोसी जा रही थी। शराब के मामले में पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। सात ही हुक्का आदि कब्जे में ले लिए गए।

पुलिस के मुताबिक नगर कोतवाली में एक हुक्का बार, डालनवाला थाना पुलिस ने तीन हुक्का बार का चालान किया। साथ ही डालनवाला पुलिस ने एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। राजपुर पुलिस ने भी तीन हुक्का बार का चालान व एक के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा, वसंत बिहार पुलिस ने तीन हुक्का बार, क्लेमंटाउन पुलिस ने एक हुक्का बार का चालान किया।




