डीएवी महाविद्यालय में खेलकूद एवं एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
देहरादून स्थित डीएवी महाविद्यालय में संपूर्ण सत्र के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं एनसीसी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के क्रीड़ा महासचिव डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने अपने पूर्वज स्वर्गीय सरदार जीत सिंह बिंद्रा, स्वर्गीय सरदार देवेंद्र सिंह सेठी एवं स्वर्गीय सरदारनी सुरजीत कौर की स्मृति में प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्रा कु. खुशी सिंह को शूटिंग प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय स्तर पर कैप्टन के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियन ट्रॉफी प्राप्त करने तथा जनवरी 2025 में आयोजित ऑल इंडिया शूटिंग प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी क्रम में एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर वीरेंद्र सिंह सावंत को एनसीसी की विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता तथा विश्व की सर्वोच्च चोटी माउंट एवरेस्ट पर सफल आरोहण जैसी असाधारण उपलब्धि के लिए सम्मान प्रदान किया गया। वहीं एनसीसी कैडेट कंचन को सत्र के दौरान रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग कैंप सहित अनेक प्रशिक्षण एवं साहसिक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक सहभागिता एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को कैश प्राइज, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्राचार्य प्रो. कौशल कुमार ने इन सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी प्रो. प्रशांत सिंह, मेजर अतुल सिंह, कीड़ा कार्यालय प्रभारी दिनेश दीक्षित सहित महाविद्यालय के अनेक शिक्षकगण एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



