भारत में कोरोना टीकाकरण का 100 करोड़ का आंकड़ा पार, देशभर में जश्न, ब्रिटेन और चीन में फिर हमला, देश में भी उछाल

एक दिन पहले के ये थे आंकड़े
CoWIN पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, देश में बुधवार तक दी गई कुल वैक्सीन खुराक 99.7 करोड़ को पार कर गई थी, जिसमें सभी वयस्कों में से लगभग 75 प्रतिशत ने पहली खुराक ली है और लगभग 31 प्रतिशत ने दोनों खुराक प्राप्त कर ली है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ आरएस शर्मा ने दावा किया था कि हम प्रति सेकंड 700 टीकाकरण कर रहे हैं। यह पता लगाना थोड़ा मुश्किल होगा कि 100 करोड़वां लाभार्थी कौन होगा?
चीन के बाद भारत का स्थान
बता दें कि कोरोनावायरस की अज्ञात और अप्रत्याशित महामारी के दौर में बड़े पैमाने पर टीके का उत्पादन और वितरण की चुनौतियों को देखते हुए सरकार की ओर से एक अरब वैक्सीन खुराक देना बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। अब तक सिर्फ चीन ही एक ऐसा देश है, जहां 100 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। वहां जून में 1 बिलियन खुराक का आंकड़ा पार कर गया था। चीन एक अरब से अधिक की आबादी वाला देश भी है।
दूसरी खुराक लेने से कई चूके
पिछले महीने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर देशभर में एक दिन में 2.5 करोड़ से अधिक खुराक दी गई थी। यह चौथी बार था, जब एक दिन में एक करोड़ से अधिक खुराक दी गई थी। हालांकि, मध्य प्रदेश से कुछ चौंकाने वाली विसंगतियों के सामने आने के बाद, दिए गए शॉट्स की वास्तविक संख्या पर चिंता व्यक्त की गई थी। इसमें मृत लोगों को भी टीके लगाने के आंकड़े उनमें शामिल थे. इस बीच, सरकार ने कहा है कि “योग्य लाभार्थियों की एक बड़ी संख्या” ने टीके की अपनी दूसरी खुराक नहीं ली है। हालांकि, सरकार ने ऐसी संख्या साझा करने से इनकार कर दिया है। तेलंगाना में, अनुमानित 25 लाख ऐसे लाभार्थी हैं, जिन्होंने पहली खुराक जून/जुलाई में ली थी, लेकिन समय-सीमा में दूसरी खुराक लेने से चूक गए हैं।
ब्रिटेन में रोजाना 40,000 से अधिक मामले
ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना 40,000 से अधिक मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य सेवा से अधिकारियों ने सरकार से अनिवार्य रूप से मास्क पहनने जैसे सख्त कोविड-19 रोकथाम नियमों को लागू करने का अनुरोध किया है। ब्रिटेन में मंगलवार को संक्रमण के 43,738 मामले दर्ज किए गए जबकि वायरस के कारण 223 मरीजों की मौत हो गई जोकि मार्च के बाद से एक दिन में वायरस के चलते जान गंवाने वालों की सबसे अधिक संख्या है। जुलाई महीने के बाद ब्रिटेन में संक्रमण के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है।
चीन के कई इलाकों में संक्रमण के नए केस मिले
चीन की अगर बात करें तो पिछले कुछ दिनों में यहां के कई शहरों में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हुई है। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए यहां के स्थानीय अधिकारियों को अपने प्रयास दोगुना करने के निर्देश दिए गए हैं। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के आंकड़े के मुताबिक 19 अक्टूबर को यहां संक्रमण के 17 नए स्थानीय केस मिले। ये नए केस आठ शहरों एवं प्रशासनिक प्रभागों में मिले हैं। चीन के उत्तरी इलाकों में संक्रमण के नए मामले मिलने के बाद कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन जैसे कदम उठाए जा रहे हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक 13 अक्टूबर के बाद चार नए स्थानीय केस मिलने पर चीन ने एरनहाट शहर में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है।
भारत में नए संक्रमितों की संख्या में 26 फीसद का इजाफा
एक तरफ भारत में कोरोना के टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार होने का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में 26 फीसद से ज्यादा उछाल आया है। गुरुवार 21 अक्टूबर की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 18454 नए मामले सामने आए। रिकवरी रेट 98.15 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 17561 लोग कोरोना से ठीक हुए। इसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 33495808 हो गई है। भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 178831 है।
पिछले सात दिनों के आंकड़े
देश में बुधवार 20 अक्टूबर को कोरोना के 14623 नए केस और 197 लोगों की मौत, मंगलवार 19 अक्टूबर को कोरोना के 13,058 नए केस और 164 लोगों की मौत, सोमवार 18 अक्टूबर को कोरोना के 13596 नए केस और 166 लोगों की मौत, रविवार 17 अक्टूबर को कोरोना के 14146 नए संक्रमित और 144 मरीजों की मौत, शनिवार 16 अक्टूबर को कोरोना के 15981 नए मामले और 166 मरीजों की मौत, शुक्रवार 15 अक्टूबर को 16862 नए कोरोना केस और 379 लोगों की मौत, गुरुवार 14 अक्टूबर को कोविड-19 के 18987 नए केस और 246 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में 13 दिन बाद हुई कोरोना से एक मौत, नए संक्रमित स्थिर
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या फिलहाल दस से नीचे चल रही है। वहीं, प्रदेश में 13 दिन बाद कोरोना से एक मौत हुई। बुधवार 20 अक्टूबर की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के आठ नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले मंगलवार 19 अक्टूबर छह नए कोरोना संक्रमित मिले थे। अब कोरोनामुक्त जिलों की संख्या दो है। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो बुधवार को 694 केंद्रों में 22032 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की बजाय अब कोरोना प्रतिबंध (covid restriction) लगाया गया है। इसकी अवधि 20 नवंबर तक है।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2021.10.20 Health Bulletin
अब तक कुल 7398 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343773 हो गई है। इनमें से 330071 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान छह लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 176 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7398 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 96.01 फीसद हो गया है। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
ब्लैक फंगस से राहत
उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के नए केस कम मिल रहे हैं। बुधवार को ब्लैक फंगस का कोई केस नहीं मिला। किसी मरीज की मौत नहीं हुई। अब तक विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 590 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 133 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। 370 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।