कोरोना हुआ धीमा तो क्रिकेट हो रहा शुरू, अब देहरादून में 26 से शुरू होगा चयन ट्रायल
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ी तो खेल गतिविधियां फिर से शुरू होने होने जा रही है। रविवार को प्रदेश में 19 नए कोरोना संक्रमित मिले। अब जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने इसके लिए चयन ट्रायल की तिथि तय कर दी है। एसोसिएशन की आज सोमवार यानी 19 मई को हुई बैठक में तय किया गया कि 26 जुलाई से सभी वर्गों के चयन ट्रायल आरंभ किए जाएंगे। ये ट्रायल आयुष क्रिकेट एकेडमी छिद्दरवाला के मैदान में आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में तय किया गया है कि बीसीसीआइ एवं उत्तराखंड शासन की ओर से दी गई कोविड गाइड्लाईन का पालन करते हुए अंडर-19, अंडर-16, सिनियर व अंडर-23 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। ट्रायल के आधार पर देहरादून जिले के खिलाड़ियों को चयनित किया जायेगा। चयनित खिलाड़ियों की सूची को जोनल ट्रायल के लिए क्रिकेट एसोसीएशन ऑफ उत्तराखंड को भेजा जाएगा।
एसोसिएशन के सचिव विजय प्रताप मल्ल के मुताबिक, सभी खिलाड़ी जो कि अंडर-19 अंडर-16, सिनियर व अंडर 23 में आवेदन करना चाहते हैं, उनको ऑफलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। ये पंजीकरण कल दिनांक 20 जुलाई मंगलवार) से डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसीएशन देहरादून (डीसीए) के कार्यालय साँई कॉम्प्लेक्स गुरु नानक अकेडमी के सामने निकट DEALऑफिस रायपुर रोड देहरादून में करा सकते हैं। मौसम खराब होने
पर इंडोर नेट्स में ट्रायल कराये जाएंगे।
सभी वर्ग के ट्रायल की तिथि इस प्रकार है
1.U-19 वर्ग- 26-07-2021 से 28-07-2021
2.U-16 वर्ग-29-07-2021 से 01-08-2021
3. सीनियर वर्ग-02-08-2021 से 05-08-2021
4.U-23 वर्ग-07-08-2021 से 09-08-2021
नहीं लिया जाएगा पंजीकरण शुल्क
उन्होंने बताया कि जिला क्रिकेट लीग 2021-22 में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों से पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा, लेकिन उनको ऑफलाइन फॉर्म भरना व ट्रायल देना अनिवार्य है। बैठक में डीसीए अध्यक्ष नीनू सहगल, सहसचिव अनिल डोभाल, उपाध्यक्ष अशवनी बहुगुणा व संजय कटियार, निदेशक अशोक गुप्ता, अनिल चमोली, राकेश रांगड़, क्रिकेट ऑपरेशन सुमित डोभाल, मैनेजर एडमिनिस्ट्रेशन धनपात खरोला, विपिन जोशी उपस्थित थे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।