नियंत्रण से फिसला कोरोना, 24 घंटे मे 89129 ने केस, कई शहरों मे लॉकडाउन, देहरादून में आठ स्थानों पर लोग घरों में कैद
भारत में अब कोरोना नियंत्रण हाथ से फिसलता जा रहा है। वहीं, इसके उलट जिस तरह से राजनीतिक गतिविधियां हो रही हैं, उससे लगता है कि सरकार को कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कोई चिंता नहीं है।
भारत में अब कोरोना नियंत्रण हाथ से फिसलता जा रहा है। वहीं, इसके उलट जिस तरह से राजनीतिक गतिविधियां हो रही हैं, उससे लगता है कि सरकार को कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कोई चिंता नहीं है। शनिवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट को बयां कर रही है कि इस साल के एक दिन के सर्वाधिक मामले आज के हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 89129 नए मामले सामने आए। इससे देश में कुल संक्रमितों की कुल संख्या 12,392,260 हो गई। पिछले सात महीने में ये सर्वाधिक नए मामले हैं।
आंकड़ों के अनुसार, इससे ज्यादा 20 सितंबर 2020 को एक दिन में संक्रमण के 92605 नए मामले सामने आए थे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 714 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 164110 हो गई। इससे पहले 21 अक्टूबर को 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 717 मामले सामने आए थे। आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 24वें दिन नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 6,58,909 हो गई है। देश में अभी तक कुल 1,15,69,241 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
राज्यों की स्थिति
आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 714 लोगों की मौत हुई, उनमें से अकेले महाराष्ट्र के 481, पंजाब के 57, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के 16, केरल और दिल्ली के 14 और तमिलनाडु के 12 लोग शामिल थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण के 89,129 के नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से महाराष्ट्र के 47913, कर्नाटक के 4991, छत्तीसगढ़ के 4174 और दिल्ली के 3954 और तमिलनाडु के 3290 नए मामले शामिल हैं।
हर दिन तेजी से बढ़ रहे मामले
पिछले एक हफ्ते में रोजाना आने वाले मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिला है। यह संख्या 62 हजार से पार करते हुए 90 हजार के पास पहुंच चुकी है. एक हफ्ते पहले 28 मार्च को एक दिन में 62,714 नए मामले सामने आए थे। 29 मार्च को यह संख्या बढ़कर 68,020 हो गई। 30 मार्च को 56211, 31 मार्च को 53480, एक अप्रैल को 72330 और दो अप्रैल यानी कल 81466 नए मामले सामने आए थे। इस रफ्तार से अनुमान लगाया जा सकता है कि कोरोना के दूसरी लहर किस कदर खतरनाक है।
पुणे में लॉकडाउन
महाराष्ट्र के पुणे में सुबह 6 बजे से 12 घंटों का लॉकडाउन लागू हो गया है। अगले शुक्रवार को फिर स्थिति का जायजा लेने के बाद इस आदेश की समीक्षा की जाएगी। अगले सात दिनों तक होटल-बार, शॉपिंग मॉल, मूवी थियेटर और धार्मिक स्थल नहीं खुलेंगे। इस अवधि में बस होम डिलीवरी की इजाजत रहेगी।
मध्यप्रदेश के चार शहरों में लॉकडाउन
मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के चार शहरों में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। छिंदवाड़ा और रतलाम में पांच अप्रैल की शाम छह बजे तक तथा बैतूल में दो अप्रैल की रात दस बजे से पांच अप्रैल की शाम छह बजे तक तथा खरगौन में दो अप्रैल की रात आठ बजे से पांच अप्रैल की शाम छह बजे तक लॉकडाउन लगा दिया गया है।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में छह अप्रैल से लॉकडाउन
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिला प्रशासन ने जिले में छह अप्रैल से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन करने का फैसला किया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कलेक्टर स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार लॉकडाउन का फैसला कर सकते हैं।
उत्तराखंड में संक्रमण की स्थिति
उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार दो अप्रैल को 364 नए संक्रमित मिले। 194 लोग स्वस्थ हुए। दो लोगों की मौत हुई। वहीं, देहरादून में दो नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इनकी संख्या अब आठ हो गई है। इन क्षेत्रों में लॉकडाउन जैसी स्थिति बनी हुई है। कोई घरों से बाहर नहीं निकलेगा। एम्स में 42 वर्षीय महिला और नीलकंठ अस्पताल नैनीताल में 62 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हुई। उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस 2404 हो गए हैं। वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या 101275 हो गई है। 95649 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1721 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है।
आठ क्षेत्र में लॉकडाउन
बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए देहरादून में शुक्रवार को दो नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इनमें देहरादून में 196 डीएल रोड क्षेत्र का हिस्से की एक गली को, ओल्ड सर्वे रोड देहरादून के एक हिस्से को भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इस तरह कंटेनमेंट जोन की संख्या आठ हो चुकी है। इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव के आदेश में साफ कहा गया था कि इन स्थानों पर लॉकडाउन वाली स्थिति रहेगी।
किसी को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। इस तरह अब प्रदेश में देहरादून में ही आठ कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। गोविंद नगर रेसकोर्स, गोलवे कोटेज सेंट जोर्ज स्कूल बार्लोगंज मसूरी, नेहरू कालोनी देहरादून स्थित मकान नंबर 144 का क्षेत्र, ऋषिकेश में गुमानीवाला क्षेत्र की गली नंबर तीन, देहरादून के सरस्वती सोनी मार्ग लक्ष्मण चौक क्षेत्र का एक इलाका, नगर निगम क्षेत्र ऋषिकेश स्थित गीता कुटीर, गीता संस्कृत महाविद्यालय ग्राम हरिपुर कलां में पहले से ही कटेनमेंट जोन बनाया गया है। यहां लॉकडाउन वाली स्थिति है। यहां के लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। आवश्यक वस्तु लेने के लिए परिवार के एक सदस्य ही सरकारी मोबाइल वाहन तक जा सकेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
कोरोना के मामले तेजी से बढ रहे हैं, सरकार को जल्द प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए.