उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना ने मारा उछाल, 110 मिले नए संक्रमित, कुल आंकड़ा 98 हजार के पार
उत्तराखंड में बुधवार को फिर नए करोना संक्रमित के मामलों ने रफ्तार पकड़ी। आज 110 नए संक्रमित मिले। 35 लोग स्वस्थ हुए। गनीमत रही कि आज भी कोई कोरोना से मौत नहीं हुई।

उत्तराखंड में बुधवार को फिर नए करोना संक्रमित के मामलों ने रफ्तार पकड़ी। आज 110 नए संक्रमित मिले। 35 लोग स्वस्थ हुए। गनीमत रही कि आज भी कोई कोरोना से मौत नहीं हुई। प्रदेश में अब करोना के एक्टिव केस 672 हैं। अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 98041 हो गई है। इनमें से 9425 लोग स्वस्थ हुए। 1704 की कुल मौत हुई। सर्वाधिक देहरादून में 40 संक्रमित मिले। दूसरे नंबर पर हरिद्वार जनपद है। यहां महाकुंभ चल रहा है। हरिद्वार में 34 नए संक्रमित मिले।








