होली के मद्देनजर कार्बेट पार्क प्रशासन का अलर्ट, कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, जंगल में गश्त बढ़ाई
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/03/कार्बेट.png)
होली के मद्देनजर कालागढ़ में कार्बेट प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। जंगलों में गश्ती बढ़ा दी गई है। साथ ही वन कर्मियों को अंतरराज्यीय सीमा पर विशेष सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।
उत्तराखंड में होली के हुड़दंग के बीच जंगलों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। इस दौरान वन्य जीव तस्कर सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में कार्बेट पार्क प्रशासन सतर्क हो गया है। कार्बेट पार्क की दक्षिणी सीमा उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से सटी हुई है। उसे पार्क प्रशासन अधिक संवेदनशील मानता है।
पौड़ी गढ़वाल स्थित कालागढ़ में पार्क प्रशासन का मानना है कि कार्बेट पार्क में तस्कर यूपी के जनपद बिजनौर से होते हुए इसे रास्ते से कार्बेट पार्क में घुसने की जुगत में लगे रहते हैं। बड़े त्योहारों पर तस्कर यह मान बैठते हैं कि कर्मचारी अधिकारी त्योहार मनाने में जुटे हैं। ऐसे में तस्कर पार्क में घुसने का मौका देखते हैं। कार्बेट पार्क के उपप्रभागीय वनाधिकारी केएस खाती का कहना है कि पार्क की दक्षिणी सीमा पर गश्त को बढ़ा दिया गया है। गश्ती दल दिन रात चोकसी कर रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।