सीपीपीआरआई और ग्राफिक एरा के बीच सहयोगात्मक रिसर्च का करार

देहरादून में ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय और केंद्रीय पल्प और पेपर अनुसंधान संस्थान के बीच रिसर्च के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक करार किया गया। देश के प्रतिष्ठित केंद्रीय पल्प और पेपर अनुसंधान संस्थान के साथ हुए इस एमओयू में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं संस्थान के विशेषज्ञ और रिसर्चर आपस में सहयोग कर सकेंगे।
इस समझौते के तहत आपसी सहयोग से वर्कशाप, फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के साथ-साथ कम्यूनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन होगा। ग्राफिक एरा युनिवर्सिटी के कुलपति डा. राकेश शर्मा और सीपीपीआरआई सहारनपुर के डायरेक्टर डा. एम. के. गुप्ता ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।