उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री के बयान पर कांग्रेस को मिला हमले का मौका, प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना ने कही ये बात
उत्तराखंड के वरिष्ठ मंत्री हरक सिंह रावत के कोरोना को लेकर बयान पर कांग्रेस को हमले का मौका मिल गया। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि हरक सिंह रावत की ओर से एक टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में स्पष्ट रूप से यह स्वीकार किया गया कि राज्य की बीजेपी सरकार ने कोविड प्रथम और कोविड कि दूसरी लहर के बीच जो समय मिला था उसका सदुपयोग नहीं किया। ये इस बात को सिद्ध करता है कि राज्य में फैले संक्रमण और उससे हुई मौतों के लिए कांग्रेस के आरोप सही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार की तैयारियों में बरती गई लापरवाही का आरोप सत्य है।
धस्माना ने कहा कि वे लगातार सीएम तीरथ सिंह रावत के साथ ही पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह से यह बात लगातार कांग्रेस कह रही थी कि राज्य को एक स्वतंत्र स्वास्थ्य मंत्री की आवश्यकता है। इसके बावजूद ना तो तीरथ सिंह ने ना ही त्रिवेंद्र ने इस बात को कोई तवज्जो दी। साढ़े चार साल में राज्य को एक स्वतंत्र प्रभार वाला स्वास्थ्य मंत्री नहीं मिल पाया। इसका खामियाजा ये है कि आज राज्य में पूरा स्वस्थ्य महकमा पूरी तरह से असफल हो गया। लोगों को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से राहत देने में बीजेपी सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो गयी है। कमोबेश यही बात आज बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री ने दोहराई है।
धस्माना ने कहा कि आज राज्य कोरोना मृत्यु दर में देश के राज्यों में पहले पायदान पर पहुंच गया है। जिस प्रकार संक्रमण लगातार फैल रहा है आने वाले दिनों में स्थितियां बद से बदतर हो सकती हैं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह को अपने कैबिनेट के वरिष्ठ सहयोगी के बयान पर स्वयं स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। या तो सरकार उनके बयान का खंडन करे। अन्यथा सामूहिक जिम्मेदारी के सिद्धांत का पालन करते हुए तत्काल त्यागपत्र दे। क्योंकि यह आरोप उन्होंने न केवल तीरथ सरकार पर, बल्कि पूर्ववर्ती त्रिवेंद्र सरकार पर भी लगाया है। इसलिए अब इस सरकार को एक क्षण भी सत्ता में रहने का हक नहीं है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।