उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को एम्स दिल्ली से छुट्टी, दिल्ली स्थित सरकारी आवास में रुकेंगे कुछ दिन
कोरोना संक्रमित होने के बाद एम्स दिल्ली में एडमिट उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आज डिस्चार्ज कर दिया गया। अब वह दिल्ली स्थित आवास में कुछ दिन रुकेंगे। 27 दिसंबर 2020 को हल्का सा बुखार आने की वजह से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दून मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया था। वहां डॉक्टरों की सलाह के बाद 28 दिसंबर 2020 को उन्हें दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में मेडिकल जांच के लिए भर्ती करवाया गया था। जहां उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ। आज शनिवार को दिल्ली एम्स हॉस्पिटल से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। फिलहाल मुख्यमंत्री कुछ दिनों तक दिल्ली में मौजूद सरकारी आवास में ही रुकेंगे।
बीती 18 दिसंबर को सीएम की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बताया जा रहा है कि उन्हें बार-बार बुखार चढ़ और उतर रहा है। फेफड़ों में हल्का इंफेक्शन भी था। इससे पहले मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत कुक (रसोइया) की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपनी जांच कराई तो वे भी कोरोना पॉजिटिव निकले। इसके अगले दिन उनकी पत्नी और बेटी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। तभी से वह होम आइसोलेशन में रह रहे थे। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी त्रिवेंद्र सिंह रावत वर्चुअली घर से ही जुड़े थे।
27 दिसंबर की शाम करीब चार बजे वह दून मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराने पहुंचे थे। हालांकि उनकी तबीयत नियंत्रित बताई गई थी। इस दौरान डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में ही रहने की दी सलाह दी थी। उन्हें बार बार बुखार चढ़ उत्तर रहा था। इस पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में वीआईपी वार्ड में रखा गया था। यहां से अगली सुबह 28 दिसंबर को उन्हें एम्स दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।