Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

March 11, 2025

टिहरी में सीएम धामी ने सेमसुखेम जात्रा में किया प्रतिभाग, की कई घोषणाएं, अल्मोड़ा में किया लोकार्पण और शिलान्यास

उत्तराखंड के मुख्यमंत्रीपुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जनपद के प्रतापनगर के सेम- मुखेम स्थित गड़वागीसौड़ मैदान में आयोजित श्री सेमनागराजा त्रिवार्षिक मेला एवं जात्रा सेममुखेम में प्रतिभाग किया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्रीपुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जनपद के प्रतापनगर के सेम- मुखेम स्थित गड़वागीसौड़ मैदान में आयोजित श्री सेमनागराजा त्रिवार्षिक मेला एवं जात्रा सेममुखेम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने श्री सेमनागराजा को नमन करते हुए कहा कि जब से नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने है तब से भारत का पूरे विश्व में वर्चस्व बढ़ा है। आज पूरी दुनिया योग को स्वीकार करती है। इसका श्रेय माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ही जाता है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत की पूरी दुनिया में एक नई पहचान बन रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के द्वारा हमारे राज्य में भी धार्मिक पर्यटन सहित राज्य की आर्थिकी को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्य किये जा रहे है। प्रदेश में चारधाम यात्र मार्ग का निर्माण एवं रेलवे लाइन निर्माण जैसे प्रमुख कार्य इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जब हमारे राज्य को 25 वर्ष होंगे तब हमारा राज्य एक युवा राज्य होगा ! डबल इंजन की सरकार उत्तराखण्ड को देश का एक सर्वश्रेठ राज्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्प है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि मुख्य सेवक का पदभार संभालने के बाद  मेरे द्वारा राज्य हित व जनहित में अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गये हैं।  राज्य का वित्तीय आंकलन करने के बाद ही राज्य हित व जनहित में निर्णय लिये जाते हैं तथा घोषणाएं की जाती है। उन्होंन कहा कि जो घोषणाएं की जा रही हैं, उन्हें पूरा भी जरूर किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री धामी ने प्रदेश की नयी खेल नीति, आयुष्मान कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना, महिला स्वयं सहायता समूहों को सिंगल विन्डो सिस्टम के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने , वर्तमान में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन निशुल्क किये जाने, आंगनबाडी कार्यकत्रियों के मानदेय में वृद्धि किये जाने जैसी उपलब्धियों के बारे में भी विस्तार से प्रकाश डाला। मुखामंत्री धामी ने मेले में देव डोलियों का आशिर्वाद लिया तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का भी निरीक्षण किया।

की कई घोषणाएं
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री धामी ने श्री सेमनागराजा के त्रिवार्षिक मेले को राज्य स्तरीय मेला घोषित किये जाने, मड़वागीसौड़ से सेम नागराजा मन्दिर तक रास्ते में टिनशेड का निर्माण, राइका गरवाण गांव के अधूरे भवन निर्माण हेतु अवशेष धनराशि अवमुक्त किये जाने, ग्रामसभा पडिया में मिनी स्टेडियम का अवशेष कार्य पूर्ण कराये जाने, डोबरा- चांठी पुल से लम्बगांव तक मोटर मार्ग का डामरीकरण व चौड़ीकरण किये जाने, जाख से डोबरा पुल तक मोटर मार्ग का डामरीकरण व चौड़ीकरण किये जाने, माजफ इण्टर कॉलेज को प्रान्तीयकरण किये जाने की प्रक्रिया में शामिल करने सेम-मुखेम जाने वाले मार्ग का निर्माण किये जाने. ओणेश्वर महादेव में पर्यटन विभाग का अतिथि गृह बनाये जाने, लम्बगांव- रैका-दिन्याली मोटर मार्ग का निर्माण किये जाने लम्बगांव से जाखणी गांव 6 किमी मोटरमार्ग का निर्माण एवं लम्बगांव  में सार्वजनिक शौचालय बनाये जाने घोषणा की।

इस अवसर पर अल्मोडा सांसद अजय टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक प्रतानगर विजय सिंह पंवार, जिलाधिकारी इवा अशीष श्रीवास्तव, एसएसपी तृप्ति भट्ट, ब्लाक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप रमोला व जाखणीधार सुनीता देवी, विनोद रतूड़ी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
अल्मोड़ा में किया लोकार्पण और शिलान्यास
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र सल्ट के देघाट पंहुचे जहां पर उन्होने विधानसभा क्षेत्र सल्ट की 63.33 करोड़ रू0 की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण किया। इनमें 1732.25 लाख रू0 की योजनाओं का शिलान्यास व 4601.67 लाख रू0 की योजनाओं का लोकापर्ण शामिल है।
इन कार्यों का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं का शिलान्यास किया इनमें सीएम की घोषणा के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र सल्ट में कैहडगॉव़ जगोई शिवमंदिर होते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र तक मोटर मार्ग का निर्माण लागत 1129.73 लाख रू0, वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र सल्ट के सुमनलता भदौला मोटर मार्ग से सेरा कालोनी-भनेरिया तक मोटर मार्ग का नव निर्माण लागत 107.95 लाख रू0, वित्तीय वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री की घोषणा के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र सल्ट के शशिखाल से शहीद स्मारक मोटर मार्ग के रिवाखाल से किचार तक मोटर मार्ग का नव निर्माण लागत 63.77 लाख रू0, रा0इ0का0 भौनखाल में भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला, रसायन विज्ञान प्रयोगशाला व जीव विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य लागत 45.64 लाख रू0, रा0इ0का0 नैकणापैसिया में 02 कक्षा-कक्ष, कला एवं शिल्प कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण लागत 72.54 लाख रू0, रा0इ0का0 क्वैराला में प्रयोगशाला कक्ष, कला एवं शिक्ष कक्ष, भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला, रसायन विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य लागत 76.46 लाख रू0, रा0इ0का0 सराईखेत में कला एवं शिल्प कक्ष का निर्माण कार्य लागत 18.06 लाख रू0, रा0इ0का0 स्याल्दे में प्रयोगशाला कक्ष, कला एवं शिल्प कक्ष, पुस्तकालय कक्ष, रसायन विज्ञान प्रयोगशाला व जीव विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य लागत 119.12 लाख रू0, विकासखण्ड सल्ट खुमाड़ के विकासखण्ड कार्यालय एवं आवासीय भवनों का सुदृढ़ीकरण कार्य लागत 98.98 लाख रू शामिल है।

इन योजनाओं का किया लोकार्पण
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा जिन योजनाओं का लोकापर्ण किया गया उनमें राज्य योजनान्तर्गत विधानसभा क्षेत्र सल्ट के अन्तर्गत स्याल्दे देघाट में स्थित गोलना को तामूढौन-देघाट-खल्डुवा मोटर मार्ग तथा देघाट गनाई मोटर मार्ग से जौरासी मोटर मार्ग हेतु सेतु का निर्माण लागत 515.53 लाख रू0, मा0 मुख्यमंत्री की घोषणा के अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र सल्ट में पत्थरखोला महरगॉव मोटर मार्ग का नव निर्माण लागत 604.18 लाख रू0, विधानसभा क्षेत्र भिकियासैंण के अन्तर्गत देघाट-जौरासीं मोटर मार्ग का निर्माण लागत 579.69 लाख रू0, नाबार्ड योजनान्तर्गत विकासखण्ड सल्ट की शक्तिपीठ ग्राम समूह पेयजल योजना लागत 1322.63 लाख रू0, नाबार्ड योजनान्तर्गत विकासखण्ड सल्ट की बुंगीधार खाल्यों ग्राम समूह पेयजल योजना लागत 274.22 लाख रू0, नाबार्ड योजनान्तर्गत विकासखण्ड सल्ट की रतखाल सीमा रिस्टाना ग्राम समूह पेयजल योजना लागत 1219.2 लाख रू0, 100 एलपीएम ऑक्सीजन प्लान्ट की स्थापना लागत 56.8 लाख रू0, सल्ट के मुख्य बाजार में हाईटैक शौचालय का निर्माण लागत 29.42 लाख रू0 शामिल है।
कई कई घोषणाएं
देघाट में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने अनेक घोषणायें की। जिनमें देवी मंदिर देघाट का सौन्दर्यकरण करने, जाख से भगेतिया तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण किया जायेगा, आर्य इण्टर कालेज देघाट के खेल के मैदान की चाहार दीवारी का निमार्ण व गेट का निर्माण, मानिला मुख्य मार्ग से बजों मोटर मार्ग का सुधारीकरण व डामरीकरण किया जायेगा, जगतुकखाल-नकतुरा बंुगीधार मोटर मार्ग सुधारीकरण किया जायेगा, ग्राम सभा जाख से भगेतिया मे स्वर्गा आश्रम का सौन्दर्यकरण किया जायेगा, राजकीय सा0 स्वास्थ्य केन्द्र देघाट व देवायल में होम्योपैथी डिस्पेंसरी का निर्माण किया जायेगा, ताबाडोन कैहड़गांव, परथौला सिंचाई लिफ्ट योजना का निमार्ण किया जायेगा, गुजरूकोट हरूहीत मंदिर का सौन्दर्यकरण किया जायेगा व स्याल्दे बाजार में कार पार्किंग का निमार्ण शामिल है।

गिनाई उपलब्धियां
मुख्यमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार विकास की ओर लगातार अग्रसर है। उनके नेतृत्व में प्रदेश 2025 तक देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की ओर अग्रसर है। उन्हांेने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर विकास कार्य किया जा रहा है। सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान योजना के अन्तर्गत 44 लाख लोगों के कार्ड व 3 लाख 40 हजार से अधिक मरीज उपचार करा चुके है। सरकार द्वारा आशा, आंगनबाड़ी व पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढाने का कार्य किया है। देश में खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये खेल नीति 2021 लागू की है। प्रदेश में कोविड से प्रभावित हर वर्ग को आर्थिक सहायता दी गयी है। सरकार द्वारा 24 हजार पदों को भरा जाना है जिसमें 10 हजार पदों पर विज्ञापन निकल चुके है और प्रक्रिया गतिमान है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार मजबूत इच्छा शक्ति वाली सरकार है हमने शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपनों को पूरा करने के लिये जरूरी निर्णय लिये। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा लिये गये अनेक फैसले व विभिन्न योजनाआंे की जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के आर्थिक सहायता के चैक वितरित किये जिनमें वात्स्लय योजना के 03 चैक, विभिन्न महिला व युवक मंगल दल के 07 लाभार्थियों के चैक, 05 महालक्ष्मी किट व 06 स्वयं सहायता समूहों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर आधारित चैकों का वितरण किया।
कार्यक्रम में सांसद अजय टम्टा ने कहा कि सल्ट क्षेत्र शहीदों की भूमि रही है। शहीदों के सपनों को साकार करने के लिये केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि देश के विकास के निर्माण में उत्तराखण्ड की महत्वपूर्ण भूमिका है। स्थानीय विधायक महेश जीना ने उपस्थित जन समूह के समक्ष मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि स्व सुरेन्द्र सिंह जीना के अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने व क्षेत्रीय जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता में है। इस दौरान विधायक ने सल्ट विधानसभा क्षेत्र में हुये अनेको विकास कार्यों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री प्रेम शर्मा, मण्डल अध्यक्ष विक्रम बिष्ट, पूरन रजवार, देवीदत्त शर्मा, हरीश कोटिया, मनवर सिंह, जिला पंचायत सदस्य हंसा नेगी, मीना शार्मा, व्यापार संघ अध्यक्ष अशोक तिवारी, नरेन्द्र भण्डारी, जिलाधिकारी वन्दना सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट सहित अनेक जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page