ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार बच्चे की मौत, आसन झील में कार पलटने से एक मौत, दूसरा घायल, अन्य हादसों में पांच घायल
देहरादून में गुरुवार को विभिन्न दुर्घटाओं में बच्चे सहित दो की मौत हो गई। वहीं, छह लोग घायल हो गए। ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार बच्चे की मौत हुई, वहीं आसन झील में कार पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
थाना बसंत विहार पुलिस के मुताबिक शाम करीब साढ़े पांच बजे मलिक चौक से काली मन्दिर रोड की ओर महिन्द्रा जीप सवार ने साइकिल चला रहे नाबालिग बच्चे को टक्कर मार कर दी। इसके बाद जीप सवार फरार हो गया। घायल बच्चे को कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया। फरार हो गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। द्वारा नाबालिग बालक को मृत घोषित किया गया ।
बताया गया कि महिन्द्रा थार चालक तेजी व लापरवाही से काली मन्दिर तिराहे से मलिक चौक की तरफ आ रहा था। साईकिल सवार नाबालिग देवराज कोठियाल अपने तीन नाबालिग दोस्तों के साथ साईकिल चला कर आ रहा था। अचानक पीछे से थार चालक ने नाबालिग बच्चे को टक्कर मारकर दी। मृतक नाबालिग के पिता दिवाकर कोठियाल निवासी- 275 ऋषिविहार की तहरीर पर वाहन चालक अमन सिंह पुत्र जगमोहन सिंह निवासी 39/1 बल्लुपुर रोड थाना कैंट देहरादून को गिरफ्तार कर लिया गया।
झील किनारे पलटी कार, एक की मौत, एक घायल
विकासनगर पुलिस के मुताबिक सूचना मिली की एक गाड़ी आसन बैराज रामपुर मंडी के पास मजार से नीचे झील में गिर गई है। सूचना पर चौकी हरबर्टपुर पुलिस दुर्घटनास्थल पहुंची तो आसन बैराज झील किनारे पानी में एक कार पलटी हुई दिखाई दी। इस दौरान एक व्यक्ति सड़क पर घायल अवस्था में बैठा मिला। वहीं, दूसरा कार के भीतर मिला। शीशा तोड़कर उसे बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। उसके कपड़े भी गीले थे। दुर्घटना में घायल दोनों व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राइवेट वाहन से सीएससी विकासनगर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त सुदर्शन सती (32 वर्ष) पुत्र जगदंबा प्रसाद निवासी रुचिपुरा माजरा थाना पटेल नगर देहरादून के रूप में हुई। दुर्घटना में घायल प्रियांशु रागंड पुत्र महावीर सिंह रागंड निवासी रुचिपुरा माजरा थाना पटेल नगर जनपद देहरादून को देहरादून रेफर कर दिया गया है।
खाई में गिरा डंपर, चालक घायल
कालसी थाना क्षेत्र में शाम करीब पांच बजे जूडो-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जूडो से करीब पांच किलोमीटर आगे यमुनोत्री की ओर एक ट्रक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। हादसे में डंपर चालक जयप्रकाश (54 वर्ष) पुत्र विद्या दत्त नौटियाल निवासी ग्राम कुठनौर थाना बड़कोट जनपद उत्तरकाशी को गम्भीर चोटें आई। उसे स्थानीय लोगों की मदद से वाहन से निकालकर प्राइवेट एम्बुलेंस से विकासनगर चिकित्सालय भेजा गया।
कार ने बाइक पर मारी टक्कर, दो घायल
नेहरू कालोनी थाना पुलिस को सूचना मिली कि अजबपुर फ्लाईओवर के पास एक कार ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी गई है। इसमें 2 लोग घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया है। घायलों में चंदन पुत्र रघुनंदन निवासी मोहब्बेवाला, महेश पुत्र निवासी तेलपुर मेहूवाला हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
खड़े ट्रक से कार की हुई भिड़ंत, दो घायल
थाना नेहरुकोलोनी पर सूचना प्राप्त हुई की मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास एक खड़े ट्रक पर एक कार सवार ने टक्कर मार दी। इसमे कार सवार चालक योगेश मेहता तथा उसका साथी प्रशांत दोनों घायल हो गए थे। चालक ने बताया गया कि नींद की झपकी आने के कारण ट्रक पर टक्कर लग गई। दोनों बाद उपचार घर आ गए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।