चंपावत उपचुनावः प्रचार के लिए बीजेपी तैयार, 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार सभी स्टार प्रचार पार्टी प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में प्रचार के लिए क्षेत्र में पहुंचेंगे। भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ सिंह रावत, विजय बहुगुणा व त्रिवेंद्र सिंह रावत स्टार प्रचारकों में हैं। इसके अलावा धामी कैबिनेट के सभी सदस्य प्रेमचंद अग्रवाल, सतपाल महाराज, चंदन राम दास, गणेश जोशी, डा धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य व सौरभ बहुगुणा भी मुख्यमंत्री की जीत के लिए प्रचार में जुटेंगे।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी, कुलदीप कुमार व सुरेश भट्ट, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल, सांसद अजय टम्टा, तेजस्वी सूर्या, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत, विधायक सरिता आर्य, पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी व हरभजन सिंह चीमा, पार्टी नेता किरन देवी, दीप चंद्र पाठक, डा प्रेम सिंह राणा, ज्योति राय, डा विनोद प्रजापति, लीलावती राणा, हिमा जोशी, प्रेमा पांडेय को भी स्टार प्रचारकों की सूची में रखा गया है।
देखें सूची
इसलिए हो रहे हैं उपचुनाव
गौरतलब है कि उत्तराखंड में हाल ही में विधानसभा का चुनाव भाजपा ने पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर लड़ा था। बीजेपी को 70 में से 47 सीटों पर प्रचंड जीत मिली, लेकिन धामी स्वयं खटीमा सीट से चुनाव हार गए। इसके बावजूद पार्टी नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताया और वह दोबारा उत्तराखंड के सीएम बने। उनके लिए चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट खाली करने के लिए विधायक से इस्तीफा दे दिया था। इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए पुष्कर सिंह धामी ने नामांकन पर्चा भर चुके हैं। वहीं, कांग्रेस ने भी निर्मला गहतोड़ी को प्रत्याशी बनाया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।