एम्स में नर्सिंग ऑफिसरों के लिए महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर स्क्रिनिंग प्रशिक्षण शुरू, हिंदी दिवस सप्ताह का शुभारंभ
मंगलवार को मुख्य अतिथि एम्स के संकायाध्यक्ष शैक्षणिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता ने स्त्री रोग विभागाध्यक्ष प्रो. जया चतुर्वेदी की देखरेख में आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाओं में सर्वाधिक पाया जाने वाला सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए उनकी नियमिततौर पर स्क्रिनिंग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी इस बीमारी को इंगित कर इसके उपचार व रोकथाम को प्राथमिकता देनी चाहिए।
संकायाध्यक्ष प्रो. मनोज गुप्ता ने कहा कि तब तक इस तरह की प्रशिक्षण कार्यशालाओं से कोई लाभ नहीं होगा जब तक राज्य सरकार प्रशिक्षित नर्सिंग आफिसरों को अस्पतालों में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं कराती। लिहाजा उत्तराखंड सरकार को इस विषय पर गंभीरता से विचार करने और इसे धरातल पर उतारने की जरुरत है। उन्होंने बताया कि राज्य के चिकित्सकों व नर्सेस को प्रशिक्षित कर दक्ष बनाना एम्स का कर्तव्य है,जिसका निर्वहन संस्थान भली प्रकार से कर रहा है, मगर राज्य सरकार को चाहिए कि वह कार्मिकों की दक्षता का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाने की दिशा में कार्य करे।
उन्होंने राज्य में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम व उपचार के लिए उत्तराखंड में गायनी ओंकोलॉजिस्ट की तैनाती को नितांत आवश्यक बताया। जिससे ग्रसित मरीजों का राज्य के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ही उपचार हो सके। उन्होंने बताया कि सर्विक्स कैंसर महिलाओं में सर्वाधिक पाया जाने वाला दूसरे नंबर का कैंसर है,लिहाजा इस पर गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता है। स्त्री रोग विभागाध्यक्ष प्रो. जया चतुर्वेदी ने प्रशिक्षणार्थियों को महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखंड की निदेशक डा. सरोज नैथानी ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों से मरीजों को राज्य सरकार के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ही इलाज संभव हो पाता है। उन्होंने महिलाओं से अपने परिवार के साथ साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरुक रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य में जनसामान्य के स्वास्थ्य को लेकर और अधिक जिम्मेदारी से कार्य करने की आवश्यकता है। डा. सरोज नैथानी ने समय समय पर राज्य के चिकित्सकों व नर्सिंग आफिसरों के लिए प्रशिक्षण कार्यशालाओं के आयोजन के लिए एम्स प्रशासन का आभार जताया।
सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष प्रो. वर्तिका सक्सैना ने बताया कि महिलाओं को बच्चेदानी के कैंसर की रोकथाम के लिए स्वयं जागरुक होने व दूसरों को भी जागरुक करने की जरुरत है। उन्होंने बताया कि दुनियाभर में लगभग 1.5 लाख महिलाएं प्रतिवर्ष इस कैंसर से ग्रसित हो जाती हैं, जागरुकता की कमी, समय पर उपचार नहीं मिलने अथवा किन्हीं अन्य वजहों से इनमें से करीब 40 फीसदी महिलाओं की मृत्यु हो जाती है। उन्होंने ऐसे मामलों को कम करने के लिए महिलाओं से नियमिततौर पर अपनी स्क्रिनिंग कराने को कहा है, साथ ही नर्सिंग आफिसरों से समुदाय को इस कैंसर को लेकर जागरुक करने पर जोर दिया।
प्रशिक्षण कार्यशाला की समन्वयक व एम्स के स्त्री रोग विभाग की कैंसर शल्य चिकित्सक डा. शालिनी राजाराम ने महिलाओं से बच्चेदानी के कैंसर की रोकथाम के लिए समय समय पर अपना स्वास्थ परीक्षण कराने व इसके लिए उपलब्ध वैक्सीन की डोज लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि महिलाओं की जागरुकता से ही सर्विक्स कैंसर का खात्मा हो सकता है।
इस अवसर पर गायनी विभाग की डा. रूबी गुप्ता, डा. कविता खोईवाल, डा. लतिका चावला, सीएफएम विभाग के डा. अजीत भदौरिया, अस्पताल प्रशासन से डा. पूजा भदौरिया, कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य जैवियर वैल्सियाल, एएनएस कमलेश चंद्र आदि मौजूद थे।
हिंदी दिवस सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में हिंदी सप्ताह कार्यक्रम मंगलवार का विधिवत शुरू हो गया। इस अवसर पर संस्थान के चिकित्सकों, संकाय सदस्यों और अन्य कर्मचारियों ने राजभाषा में अधिकाधिक कार्य करने की सामुहिक प्रतिज्ञा ली। संस्थान में आयोजित राजभाषा हिंदी सप्ताह के तहत 15 सितंबर से 23 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
राजभाषा सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर मुख्यअतिथि संकायाध्यक्ष अकादमिक प्रो. मनोज गुप्ता ने संकाय अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वान किया कि वह अपना अधिकाधिक कार्य हिंदी में करें और बोलचाल में भी मातृभाषा को अपनाएं। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा को आचार व्यवहार में अपनाने से ही इसकी समृद्धि हो सकती है, जिसके लिए सभी को संकल्पबद्ध प्रयास करने चाहिंए।
संकायाध्यक्ष अस्पताल प्रशासन प्रो. यूबी मिश्रा ने सुझाव दिया कि हमें हिंदी भाषा में कार्य करने का निरंतर प्रयास करना चाहिए, ऐसा करना हिंदी के विकास में हम सबका योगदान सुनिश्चित होगा। उन्होंने अपील की कि गैर हिंदी भाषी लोगों को भी हिंदी में कार्य करने का प्रयास करना चाहिए। संस्थान के राजभाषा अधिकारी शशिकांत ने बताया कि राजभाषा हिंदी सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार बृहस्पतिवार को टिप्पण प्रतियोगिता, शुक्रवार को हिंदी टंकण, शनिवार को अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सप्ताह के तहत 20 सितंबर को वाद विवाद प्रतियोगिता तथा 23 सितंबर को स्वरचित काव्यपाठ प्रतियोगिता के साथ ही हिंदी सप्ताह का समापन समारोह होगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले लोगों को प्रशस्तिपत्र व नकद धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान के वित्तीय सलाहकार कमांडेंट पीके मिश्रा, कुलसचिव राजीव चौधरी, जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल, वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष संदीप सिंह,हिंदी अधिकारी नीरा तिवारी समेत कई संकाय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।