सावधानः बरसात में न जाएं नदियों में नहाने, उत्तराखंड की इस नदी में दो युवाओं की डूबने से हो गई मौत
बरसात के दिनों में भी लोग नदियों ने नहाने या फिर करतब दिखाने जा रहे हैं। ऐसे में कई को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ रहा है। गुरुवार 12 अगस्त को भी ऐसा ही वाक्या हुआ। जहां पानी की गहराई का अंदाजा न लगाना दो युवकों को भारी पड़ गया। दोनों की नदी में डूबने से मौत हो गई। इनमें एक का शव बरामद कर लिया गया, जबकि दूसरे का शव फंसा होने के कारण निकालने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है।
घटना उत्तराखंड के नैनीताल जिले में रामनगर क्षेत्र की है। बेतालघाट व कोटाबाग ब्लॉक की सीमा पर ओखलढूंगा क्षेत्र में दो युवाओं की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से एक शव बरामद कर लिया गया है। दूसरे युवक का शव घटनास्थल से पांच किमी दूर नदी के बीचो-बीच फंसा हुआ है। उसे निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया है। परिजनों को भी सूचना भेज दी गई है।
गुरुवार को पीरुमदारा, रामनगर से करीब आठ युवा अलग अलग बाइक में सवार होकर बेतालघाट तथा कोटाबाग ब्लॉक की सीमा पर ओखलढुंगा क्षेत्र में पहुंचे। सभी कोसी किनारे बैठ कुछ खाने लगे कि तभी महेद्र नेगी (18) पुत्र अमर सिंह नेगी व सुमित कुमार (19) निवासी पिरुमदारा, रामनगर कोसी नदी में नहाने उतर गए। गहराई का सही अंदाजा ना होने से दोनों डूबते चले गए। दोनों के डूबने से चीख पुकार मच गई। साथ आए दो युवाओं ने उन्हें बचाने के लिए कोसी नदी में छंलाग भी लगाई पर वे भी डूबते युवको को नहीं बचा सके।
आसपास के ग्रामीणों को सूचना दी गई। समीपवर्ती गांवों के लोगों ने ग्रामीणों ने नदी से एक युवक का शव बाहर निकाला। दूसरे युवक का कुछ पता नहीं चल सका खोजबीन के बाद घटनास्थल से करीब पांच किमी दूर कूणाखेत गांव के समीप से दूसरा शव भी बरामद किया गया। कोसी नदी का बहाव तेज होने से अभी भी शव नदी के बीचोंबीच फंसा हुआ है। उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।