Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

February 5, 2025

नए साल में कार हो जाएंगी महंगी, बैंकिंग के भी बदलेंगे नियम, जानिए आपको क्या पड़ेगा असर

अब साल 2024 की विदाई और नए साल 2025 के स्वागत की तैयारी के लिए देशभर में विभन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी हो रहा है। कल से नया साल 2025 शुरू हो जाएगा। वहीं एक जनवरी, 2025 से देश में कई नियमों में अहम बदलाव होने वाले हैं। इसमें बैंकिंग, ईपीएफओ तक के नियम शामिल हैं। साथ ही एक जनवरी 2025 से कार खरीदना महंगा हो जाएगा। कारण ये है कि कई कार कंपनियों ने कीमत बढ़ाने की घोषणा की है। जीएसटीएन ने जीएसटी पोर्टल में तीन महत्वपूर्ण बदलावों को लागू करने की घोषणा की है। RBI ने भी NBFC और HFC से जुड़े फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) नियमों में बदलाव किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एलपीजी की कीमतों में हो सकता है बदलाव
आमतौर हर महीने की एक तारीख को सरकार एलपीजी के दाम में बदलाव करती है। कुछ समय से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कई बदलाव हुए हैं। वहीं, लंबे समय देश में 14 किलो वाले रसोई सिलेंडर के दाम स्थिर हैं। ऐसे में इस बार भी एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव की उम्‍मीद की जा रही है। इसके अलावा एटीएफ (ATF) की कीमत में भी बदलाव हो सकता है और इसका असर जनवरी में हवाई किराये पर पड़ सकता है। साथ ही सीएनजी और पीएनजी की कीमत भी बदल सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

टेलीकाम कंपनियों के नियम में बदलाव
टेलीकॉम कंपनियों के लिए 1 जनवरी 2025 से के लिए कई जरूरी नियम बदलने वाले हैं। राइट ऑफ वे रूल नए साल से लागू होगा। नए नियमों के तहत कंपनियों को ऑप्टिकल फाइबर लाइन और नए मोबाइल टावर लगाने पर फोकस करना होगा। इस नियम लागू होने से कंपनियों को अपनी सर्विस बेहतर करने में मदद मिलेगी। नए नियम के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियों को मोबाइल टावर लगाने के लिए ज्यादा तामझाम नहीं करना पड़ेगा। इन नियमों को पब्लिक और कंपनियों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पीएफ खासाधारकों के लिए नए नियम
पीएफ अकाउंट होल्डर्स को साल 2025 की शुरुआत में एक खास तोहफा मिल सकता है। इसके तहत एटीएम (ATM) मशीन से पीएफ के पैसों की निकासी संभव हो सकेगी। लेबर मिनिस्ट्री इस पर काम कर रही है। हाल ही में श्रम सचिव सुमिता डावरा ने बताया कि श्रम और रोजगार मंत्रालय PF निकासी को सुव्यवस्थित करने और सर्विस में सुधार करने के लिए अपने IT सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है। नए न‍ियम के तहत ईपीएफओ के पेंशनर्स देशभर में किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकते हैं। क्योंकि अब क‍िसी अत‍िर‍िक्‍त सत्यापन की जरूरत नहीं होगी, जिससे पेंशनर्स का प्रोसेस आसान हो जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अमेजॉन मेंबरशिप
अमेजॉन भारत में अपनी प्राइम मेंबरशिप के नियमों में बदलाव कर रहा है जो 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगे। नए नियमों के मुताबिक अब एक अकाउंट से एक साथ सिर्फ दो टीवी पर प्राइम वीडियो स्ट्रीम किया जा सकेगा। अगर कोई यूजर दो से ज्यादा टीवी पर प्राइम वीडियो देखता है, तो उसे तीसरे टीवी के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेना होगा। अभी प्राइम सदस्य पांच डिवाइस तक प्राइम वीडियो देख सकते हैं, लेकिन इसमें डिवाइस टाइप को लेकर कोई पाबंदी नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

यूपीआई पेमेंट
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फीचर फोन यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। अब UPI 123Pay का इस्तेमाल करके 10 हजार रुपये तक का यूपीआई पेमेंट किया जा सकेगा। यह सुविधा 1 जनवरी, 2025 से शुरू होगीष पहले यह लिमिट पांच हजार रुपये हुआ करती थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

किसानों को लोन लिमिट में इजाफा
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किसानों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर दी है। आरबीआई ने किसानों को बिना गारंटी के मिलने वाले लोन की लिमिट को बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया है। नए नियम 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगे। पहले यह लिमिट 1.60 लाख रुपये थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अपने कॉन्ट्रैक्ट्स के एक्सपायरी डे में बदलाव का ऐलान किया है। यह 1 जनवरी, 2025 से लागू हो जाएगा। एनएसई ने 29 नवंबर को इस बारे में एक सर्कुलर जारी किया था। अब फिननिफ्टी, मिडसीपीनिफ्टी और निफ्टीनेक्स्ट 50 के मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स संबंधित महीने के अंतिम गुरुवार को एक्सपायर होंगे। बैंकनिफ्टी के मंथली और क्वार्टर्ली कॉन्ट्रैक्ट्स एक्सपायरी मंथ के अंतिम गुरुवार को एक्सपायर होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एफडी से जुड़े नियम
RBI ने NBFC और HFC के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से जुड़े नियमों में बदलाव में बदलाव किया है। ये नियम 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगे। नए नियमों में जनता से डिपॉजिट लेने, लिक्विड एसेट का एक निश्चित प्रतिशत रखने, जनता के पूरे डिपॉजिट का बीमा कराने और आपातकालीन जरूरतों के लिए डिपॉजिट वापस करने जैसे विषयों पर बदलाव किए गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

जीएसटी पोर्टल
जनवरी 2025 से शुरू होकर, व्यवसायों को जीएसटी पोर्टल तक पहुंचने के लिए मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) अपनाने की जरूरत होगी। स‍िक्‍योर‍िटी की इस एक्‍सट्रा लेयर के लिए ओटीपी जैसे एक्‍सट्रा अथॉटेंकेशन वेर‍िफ‍िकेशन की जरूरत होगी। इसके अलावा ई-वे बिल (E-Way Bills) केवल पिछले 180 दिन के अंदर जारी किए गए दस्तावेजों के लिए ही जेनरेट क‍िये जा सकेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कार खरीदना होगा महंगा
नए साल में कार खरीदना महंगा होने जा रहा है। कई कार कंपनियों ने बढ़ती लागत का हवाला देते हुए 1 जनवरी, 2025 से गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इनमें मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू एमजी, होंडा, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर कंपनियों ने कीमतों में तीन फीसद बढ़ोतरी की घोषणा की है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page