उत्तरकाशी में कार खाई में गिरी, छोटे भाई और मां की मौत, पिथौरागढ़ में भी हादसे में एक मौत
उत्तराखंड के उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में हुए दो हादसों में महिला सहित तीन की मौत हो गई। वहीं, दो घायल हैं। उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ृ सीएचसी से अपनी मां का इलाज कर लौट रहे इंद्रा गांव, चिन्यालीसौड़ निवासी दो सगे भाइयों की कार बनचौरा- बडेथी सडक पर मोरगी बैन्ड के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में छोटे भाई और मां की मौके पर मौत हो गई। वहीं, वाहन चालक बड़ा भाई घायल हो गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बडेथ- बनचौरा रोड पर हुई दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर घायल को सीएचसी चिन्यालीसौड़ भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि बुधवार तड़के एक कार सड़क से करीब 300 मीटर से अधिक गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पवना देवी (48) पत्नी रूकम सिंह और विकास (22) की मौके पर ही मौत हो गई। विकास आर्मी में कार्यरत था। हादसे में दूसरा भाई भूपेन्द्र (25) गंभीर घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। भूपेंद्र भी आर्मी में कार्यरत है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उधर, पिथौरागढ़ में नैनी से गणाई की ओर जा रही एक कार किमतोला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में 44 वर्षीय इंद्र लाल पुत्र नैनराम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं 40 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र मोहनराम निवासी कुंजनपुर बुरी तरह से घायल हो गए। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।