दिल दहलाने वाली वीडियोः कार टकराई डिवाइडर से, फिर बनी आग का शोला
उत्तराखंड में पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र में एक कार डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद कार में आग लग गई। आग की ऊंची लपटें जिसने भी देखी वह दहल उठा। गनीमत थी कि कार में सवार लोग कूदकर बाहर निकल गए थे। बताया जा रहा है कि इंडिगो कार गोविंदनगर कोट्द्वार निवासी योगेश कुमार चला रहे थे। उनके साथ एक और व्यक्ति कार में सवार था।
आवारा पशुओं से बचने के चक्कर में कार डिवाइडर से टकरा गई। देखते ही देखते कार में आग लग गई। सूचना पर कलालघाटी चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मालन नदी के पुल पर यह हादसा हुआ था। दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग को बुझाया। तब तक कार कबाड़ हो चुकी थी। चालक और उसके साथी को हल्की फुल्की चोट आई। दोनों को कोटद्वार अस्पताल भेजा गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।