चंपावत में बोलेरो वाहन खाई में गिरा, तीन की मौत, छह लोग घायल, सीएम धामी ने की मदद की घोषणा
उत्तराखंड में चंपावत जिले के लोहाघाट में बोलेरो वाहन के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हैं। हादसा रीठा डांडा मीडार मार्ग पर सोमवार शाम को कुलियाल गांव के चामी तोक के करीब हुआ।
उत्तराखंड में चंपावत जिले के लोहाघाट में बोलेरो वाहन के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हैं। हादसा रीठा डांडा मीडार मार्ग पर सोमवार शाम को कुलियाल गांव के चामी तोक के करीब हुआ। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचीसी रीठा साहिब ले जाया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की।बोलेरो वाहन संख्या यूके 04 टीए 4777 नानकमत्त्ता से बिनवाल गांव आ रहा था। डांडा मीडार मार्ग पर डीली बैंड के समीप अनियंत्रित होकर वाहन लगभग दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में सवार चंद्रा देवी (85 वर्ष) पत्नी चिंतमणी निवासी चंद्रकोट बिनवाल गांव, मनोरथ (90 वर्ष) पुत्र आनदेव निवासी बिनवाल गांव खेतिया, पान सिंह परवाल (93 वर्ष) पुत्र गणेश सिंह परवाल निवासी परेवा की मौके पर ही मौत हो गई।
रंजीत सिंह (28 वर्ष) पुत्र हर प्रसाद निवासी उगनपुर बहेड़ी बरेली, डालचंद (33 वर्ष) पुत्र दलीप सिंह उगनपुर बहेड़ी बरेली, गौरी थ्वाल (12 वर्ष) पुत्री कृष्णा थ्वाल निवासी सनस्यू नैनीताल, पार्वती देवी (60 वर्ष) पत्नी रेवादत्त्त निवासी खनस्यू नैनीताल, भुवन चंद्र सनवाल (34 वर्ष) पुत्र नारायण दत्त निवासी खनस्यू नैनीताल, भुवन चंद्र गौला (36 वर्ष) पुत्र कृष्ण चंद्र गौला निवासी गोलडांडा गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीण, पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने गंभीर स्प से घायलों को खाई से बहार निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी रीठा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी पाटी रेफर कर दिया गया।





