भाजपा का सपा और कांग्रेस को झटका, दो वर्तमान और एक पूर्व विधायक ने बदला पाला, इनमें एक पिछले साल सपा से किए गए थे निष्कासित
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले दल-बदल जारी है। योगी आदित्यनाथ सरकार से दो मंत्रियों और पांच विधायकों की हाईप्रोफाइल निकासी के बाद भगवा पार्टी ने समाजवादी पार्टी के साथ ही कांग्रेस को झटका दिया है।

इसमें उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की सिरसागंज सीट से सपा के विधायक हरिओम यादव को पिछले साल सपा से निष्कासित कर दिया गया था। बीजेपी से नाता जोड़ने के बाद सपा विधायक हरिओम यादव ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन पर चापलूसों की पार्टी चलाने का आरोप लगाया है। हरिओम यादव ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि समाजवादी पार्टी अब मुलायम सिंह यादव (अखिलेश यादव के पिता और सपा संरक्षक) की पार्टी नहीं रही। यह चापलूसी करने वालों की पार्टी रह गई, जिन्होंने अखिलेश को घेर रखा है और उन्हें कमजोर करना चाहते हैं। सपा से भाजपा में गए यादव ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव और उनके बेटे नहीं चाहते कि मैं पार्टी में रहूं। उन्हें लगता है कि मैं उनके अस्तित्व के लिए खतरा हूं।
बता दें कि सपा के तीन बार के विधायक हरिओम यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पिछले साल फरवरी में निष्कासित कर दिया गया था। समाजवादी पार्टी के साथ उनका टकराव उस वक्त बढ़ गया जब उन्होंने भाजपा की हर्षिता सिंह को फिरोजाबाद पंचायत चुनाव जीतने में मदद की थी।
गौरतलब है कि एक दिन पहले दो मंत्रियों सहित छह लोगों ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया था। आज फिर बीजेपी (BJP) एमएलए मुकेश वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। योगी आदित्यनाथ सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया था। मौर्य, उत्तर प्रदेश में ओबीसी का बड़ा चेहरा माने जाते हैं। उनके साथ ही बीजेपी के चार और विधायकों ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया था। इनमें बृजेश प्रजापति, रोशन लाल, भगवती सागर और विनय शाक्य शामिल हैं। कल ही योगी सरकार के एक और मंत्री व ओबीसी नेता दारा सिंह चौहान ने इस्तीफा दे दिया था। इस तरह से बीजेपी के कुल छह विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।