यूपी के लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक की कार ने दो चचेरे भाइयों को कुचला, मौत
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। मरने वाले दोनों युवक चचेरे भाई थे।

यह मामला लखीमपुर खीरी के लखीमपुर-बहराइच रोड का है। रामापुर के पास एक काली स्कॉर्पियो ने बाइक सवार रवि (20 वर्ष) और उसके 22 वर्षीय चचेरे भाई मनीष को टक्कर मार दी। उस समय दोनों अपने घर जा रहे थे। दोनों मृतक खीरी थाना क्षेत्र के गांव कीरतपुर गांव के रहने वाले हैं। वह किसी काम से रामापुर आए थे और जब वह घर लौट रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक, मौके पर पकड़ी गई स्कॉर्पियो कार और ड्राइवर मुनेंद्र लखीमपुर खीरी के सदर विधायक योगेश वर्मा से जुड़े हैं। इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।