उत्तराखंड में पहाड़ी मैदानी की लकीर खींच रही है बीजेपीः सूर्यकांत धस्माना

उत्तराखंड में समाज को बांटने के लिए यूसीसी के प्रयोग में असफल हुई भारतीय जनता पार्टी अब त्यागपत्र दे चुके वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बहाने राज्य में पहाड़ी बनाम मैदानी के मुद्दे को तूल देकर समाज में विभाजन की लकीर खींच रही है। यह बात उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मीडिया से मुखातिब धस्माना ने कहा कि कभी हिन्दू मुसलमान, कभी यूसीसी और अब पहाड़ी बनाम मैदानी के बहाने वोटो के चक्कर में भाजपा उत्तराखंड के समाज को विभाजित करने का खतरनाक खेल खेल रही है। पिछले विधानसभा चुनावों में हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में भाजपा को कम सीटें मिलीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि इसलिए अब भाजपा इस खेल के जरिये प्रेमचंद अग्रवाल को मैदानी नेता बना कर भविष्य में परिसीमन में मैदानी क्षेत्रों सीटें बढ़ने की संभावनाओं के तहत सत्ता के लिए यह खेल कर रही है। जो उसको फायदे की जगह नुकसान पहुंचाएगा। क्योंकि राज्य की जनता इस खेल को समझ रही है और वो किसी भी हालत में पहाड़ या मैदान के नाम पर नहीं बटनेवाली है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।