देहरादून में पेड़ से टकराई बाइक, सहारनपुर के युवक की मौत, साथी घायल
देहरादून में मथुरावाला रोड पर टी प्वाइंट के पास एक बाइक के पेड़ से टकराने से एक युवक की मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों सहानपुर निवासी बताए गए।
नेहरू कालोनी पुलिस के मुताबिक कल रात करीब साढ़े दस बजे ये हादसा हुआ। हादसे की सूचना पर चीता पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और पता चला कि एक युवक की मौत हो चुकी है। दूसरे घायल को 108 सेवा के माध्यम से दून अस्पताल भेजा गया। मृतक की पहचान मोहित राम (20 वर्ष) पुत्र बृजपाल निवासी मोहम्मद पुर कंदेहला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। घायल युवक अभिषेक कुमार (21 वर्ष) पुत्र मुकेश धीमान निवासी मोहम्मदपुर कंदेहला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।