पुलिया और खंभे से टकराई बाइक, दो युवकों की मौके पर ही मौत, घटनास्थल पर मिले शराब के पाऊच
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में रामनगर के सावल्दे गांव में बाइक के पुलिया और खंभे से टकराने पर दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर कच्ची शराब के पाऊच भी पड़े मिले। काफी देर बाद दोनों शवों की शिनाख्त हो पाई। घटना गुरुवार रात आठ बजे की बताई जा रही है।
रामनगर कोतवाली के अंतर्गत कुंभगडार निवासी सूरज कुमार (20 वर्ष) पुत्र हीरालाल गांव के अपने साथी गणेश (25 वर्ष) पुत्र तुलसी राम के साथ ढेला गांव से बाइक से सावल्दे की ओर आ रहे थे। सावल्दे गांव में पुलिया के समीप वह मोड़ पर खंभे से टकरा गए। माना जा रहा है कि स्पीड ज्यादा होने की वजह से यह हादसा हुआ। टक्कर लगने के बाद एक युवक पुलिया से छिटककर नीचे गिर गया।
उधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस भी दोनों युवकों को संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर कच्ची शराब के पाऊच भी मिले हैं। बाइक नंबर के आधार पर दोनों शवों की शिनाख्त हुई। बाइक मालधन निवासी सूरज की है। दोनों युवक मजदूरी करके घर लौट रहे थे।